
बारां। शाहबाद जंगल बचाओ आंदोलन के तहत शाहबाद तहसील में ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा लगाए जाने वाले हाइड्रो पावर प्लांट से प्रभावित गांवों में जन जागृति लाने के उद्देश्य से समिति की मोटिवेशन टीम द्वारा लगातार लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है। इस जनसंपर्क टीम द्वारा शाहबाद संरक्षित वन अभ्यारण्य क्षेत्र में कई गांवों में ग्रामीणों को जागरूक किया गया और उन्हें अपनी विरासत और प्राकृतिक धरोहर शाहबाद जंगल की महत्ता और पर्यावरण के बारे में जानकारी दी गई।
कलोनी समेत अन्य गांवों में पहुंची टीम ने जन जागृति अभियान के दौरान घर घर जाकर आदिवासी समाज और अन्य लोगों से सम्पर्क कर उन्हें जागरूक करने हुए अपनी पुश्तैनी जमीन को औने पौने दामों में नहीं बेचने के लिए प्रेरित किया साथ ही आने वाली पीढ़ी के लिए पैतृक जमीन और खेती बाड़ी की उपयोगिता को समझाया।
टीम सदस्य नीता शर्मा सोशल मीडिया कैंपेन प्रभारी ने बताया कि ” कलोनी और उसके आस पास के सभी ग्रामीणों ने आंदोलन को सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया साथ ही इसके लिए आगे आकर प्रयास करने वाले समिति सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समिति सदस्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि” जंगलों की समुदाय को उपादेयता से जुड़े सभी पक्षों से लोगों को अवगत कराया गया है जिससे सभी लोग इस आंदोलन को लेकर खुल कर सामने आए हैं।