देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2025 का परीक्षा परिणाम जारी

d2448d70 adf7 4468 8343 dab7d2fea509

कट ऑफ में गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 18 अंको की गिरावट आई

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार, जनरल तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए नीट यूजी 2025 की क्वालीफाइंग कट ऑफ में 18 अंकों का गिरावट देखने को मिली है , जो गत वर्ष 2024 के मुकाबले 162 अंक से गिरकर 144 अंक हो गई है। वर्ष 2025 में ओबीसी,एससी, एसटी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट ऑफ में भी 14 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। ओबीसी, एससी, एसटी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट ऑफ 127 अंकों से घटकर 113 अंक हो गई है।इसका सबसे बड़ा कारण इस वर्ष के प्रश्न पत्र का विगत 10 वर्षों मे सबसे कठिन होना है। क्वालीफाइंग कट ऑफ का घटना भी कैंडिडेट्स के प्रश्न पत्र को पूर्णतः एटेम्पट नहीं कर पाना है। फिजिक्स का पेपर इस वर्ष किसी भी कैंडिडेट के सिलेक्शन एवं रैंक्स की निश्चितता मे एक अहम भूमिका निर्धारित करता हुआ देखा जा रहा है ।

इस वर्ष तथा विगत तीन वर्षों के क्वालीफाइंग कट ऑफ के आंकड़े
जनरल एवं ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी
वर्ष-2025 : 144 /720 अंक
वर्ष-2024 : 162/720 अंक
वर्ष-2023 : 137/720 अंक
वर्ष-2022 : 117/720 अंक
——-
ओबीसी, एससी एवं एसटी-कैटेगरी
वर्ष-2025 : 113 /720 अंक
वर्ष-2024 : 127 /720 अंक
वर्ष-2023 : 107/720 अंक
वर्ष-2022 : 93/720 अंक
——-
1236531 लाख विद्यार्थियों ने किया क्वालीफाई

मिश्रा ने बताया कि नीट यूजी 2025 की परीक्षा परिणाम में रेकॉर्ड 1236531 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया है। पिछले वर्ष जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या इस वर्ष 79322 कम रही है जोकि नीट यू जी 2024 मे 1315853 थी। इस वर्ष नीट यूजी 2025 में रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 2276069 तींप तथा 2209318 कैंडिडेट्स परीक्षा मे उपस्थित तथा 66751 अनुपस्थित रहे है जबकि गत वर्ष 2024 मे रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 2406079 थी तथा 2333162 कैंडिडेट्स परीक्षा मे उपस्थित तथा 72917 अनुपस्थित रहे थे इस वर्ष रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या भी 2024 के मुकाबले 130010 कम रही। इस वर्ष नीट यू जी 2025 प्रवेश परीक्षा 5468 परीक्षा केन्द्रो पर संपन्न हुई जबकि नीट यू जी 2024 प्रवेश परीक्षा 4750 परीक्षा केन्द्रो पर संपन्न हुई थी , कैंडिडेट्स के आवागमन की सहूलियत हेतु परीक्षा केंद्र भी बढ़ाये गए थे।

सबसे ज्यादा 1822410 कैंडिडेट्स अंग्रेजी माध्यम से रहे तथा सबसे कम उर्दू माध्यम मे 943 कैंडिडेट्स ने नीट यू जी 2025 का पेपर एटेम्पट किया। लिंगानुपात की गणना अगर देखे तो इस वर्ष भी फीमेल कैंडिडेट्स ने बाजी मारी , क्वालिफाइड कैंडिडेट्स मे 722462 फीमेल कैंडिडेट्स तथा 514063 मेल कैंडिडेट्स रहे , 06 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स भी इस प्रवेश परीक्षा मे क्वालीफाई हुए।

नीट यू जी 2025 परीक्षा मे कैंडिडेट्स की संख्या नुसार मे सबसे आगे उत्तर प्रदेश राज्य रहा जहाँ 341491 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे तथा 333088 उपस्थित रहे एवं 170684 क्वालिफाइड रहे , सबसे कम लक्षद्वीप केंद्र शासित प्रदेश रहा जहाँ 260 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे तथा 236 उपस्थित रहे एवं 154 क्वालिफाइड रहे
राजस्थान मे 180637 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे तथा 176181 उपस्थित रहे एवं 119865 क्वालिफाइड रहे।
——————
अब आगे क्या
मिश्रा ने यह भी बताया कि नीट यूजी रिजल्ट 2025 के घोषित होने के पश्चात कॉलेज आवंटन हेतु काउंसलिंग आयोजित की जाएगी ,जिसकी नोटिफिकेशन राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी/तथा राज्य स्तर पर स्टेट मेडिकल काउंसलिंग कमेटी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करेंगे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments