
-कोटा केयर्स के तहत शहर में केयरिंग की नई पहल
-40 फैकल्टीज ने 300 से अधिक हॉस्टल्स विजिट किए
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में कोटा केयर्स अभियान के तहत जिला प्रशासन के साथ कोटा स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के निर्देशन में विद्यार्थियों की मानसिक और भावनात्मक सेहत के लिए भी कोटा शहर को रोल मॉडल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कोटा केयर्स में नई पहल के तहत अब एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की टॉप फैकल्टीज क्लासरूम्स और कोचिंग सेंटर की सीमाओं से बाहर निकलकर सीधे छात्रों के हॉस्टल्स तक पहुंच रही हैं। इस पहल का उद्देश्य केवल एकेडमिक गाइडेंस तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों की केयरिंग को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। फैकल्टीज हॉस्टल्स में जाकर छात्रों से रूबरू हो रही हैं, उनकी समस्याएं सुन रही हैं, समाधान दे रही हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। यह विशेष अभियान आगामी 4 मई को नीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए शुरू किया गया है। सेशन विशेष रूप से जवाहर नगर, लैंडमार्क सिटी और अन्य प्रमुख छात्र आवासीय क्षेत्रों में किए जा रहे हैं।
एलन की इस विशेष टीम में शामिल 40 अनुभवी फैकल्टीज को प्रतिदिन 2-2 के समूहों में विभाजित किया गया है, जो रोजाना 20 से अधिक हॉस्टल्स का दौरा कर रहे हैं। ये सेशन्स करीब एक से सवा घंटे के होते हैं, जिसमें स्टूडेंट्स अपनी हर तरह की समस्या शेयर कर सकते हैं। इन विजिट्स के दौरान फैकल्टीज न केवल छात्रों से मिलकर उन्हें व्यक्तिगत और हॉस्टल संबंधी समस्याओं के लिए भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। छात्रों के अनुसार, यह पहल उनके लिए काफी राहत देने वाली साबित हो रही है। आमतौर पर परीक्षा के समय कई छात्र मानसिक रूप से अकेलापन महसूस करते हैं, लेकिन जब उनके अपने शिक्षक उनसे हॉस्टल में मिलते हैं और बिना किसी औपचारिकता के बातें करते हैं, तो वे खुद को और अधिक सुरक्षित और प्रेरित महसूस करते हैं।
—-
स्टूडेंट्स से वन-टू-वन
इस पहल के पीछे एलन का उद्देश्य सिर्फ पढ़ाई कराना ही काफी नहीं, बल्कि छात्रों का समग्र विकास और मानसिक स्वास्थ्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है। फैकल्टीज छात्रों से वन-टू-वन बातचीत कर रहे हैं, उन्हें परीक्षा से पहले तनाव प्रबंधन की तकनीकें सिखा रहे हैं और विश्वास दिला रहे हैं कि वे अकेले नहीं हैं। यदि किसी छात्र को परीक्षा को लेकर डर, घबराहट या थकान महसूस हो रही है, तो फैकल्टीज उन्हें विशेष सलाह भी दे रहे हैं।