
-विद्या भारती शिक्षा संस्था का नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग
कोटा. विद्या भारती शिक्षा संस्थान कोटा जिला द्वारा स्वामी विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर तृतीय में नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है विद्या भारती कोटा जिला सह सचिव डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के पंचम दिवस बौद्धिक एवं वंदना सत्र में मुख्य अतिथि एलन कोर कमेटी के मेंम्बर व घुमंतू जनाधिकार समिति के सह संयोजक डॉक्टर विपिन योगी थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता निदेशक एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा के डॉ. बृजेश माहेश्वरी थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती शिक्षा संस्थान कोटा जिला सचिव सतीश कुमार गौतम ने की।
मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में बताया कि हम चाहे कितने ही बड़े हो जाए बचपन हमेशा रहना चाहिए। बच्चे मन के सच्चे होते हैं। यदि आपका मन कंट्रोल में है तो आप चाहे जो भी कर सकते हैं। शिक्षा और ज्ञान देना आसान है परंतु प्रेरणा देना कठिन है। गुरु का कार्य शिष्य को सही दिशा देना है। हमें काम ऐसा करना चाहिए कि पहचान छोड़ जाए किसी भी कार्य को उत्साह से करेंगे तो रुचि पैदा होती है। व्यक्ति में संगत का भी असर होता है। यह सभी बातें बच्चों को भी बताना चाहिए शिक्षक अपने आचरण से ही बच्चों को सीखता है जिन बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत आती है यदि उनका सपोर्ट नही किया गया तो वह सही नहीं चल पाएगा हमें भरोसे पर हर दिन खरा उतरना है, एक ही बात याद रखो की हम सब का साथ, हम सब का विश्वास, फिर हम सब का प्रयास, तब होगा बच्चों का सर्वांगीण का विकास। इंसान को मुस्कान ओर उम्मीद कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
मुख्य अतिथि ने भी संबोधित करते हुए बताया कि विद्या भारती का कार्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ाना है । बच्चों को हमेशा मोटिवेट करते रहना चाहिए उसे विश्वास दिलाए कि, निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा उसे आगे बढ़ाने के लिए सपना दिखाए हुए जोश दिलाते रहे ।कार्यक्रम का संचालन आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंजमंडी के प्रधानाचार्य कैलाश कुमार पारेता ने किया अतिथियों का परिचय स्वागत आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय एकलिंगपुरा के प्रधानाचार्य दिलीप शर्मा ने करवाया