जेईई-एडवांस्ड के आल इंडिया टॉपर राजित गुप्ता ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से लिया आशीर्वाद

c5fd5e1e 9e5d 4e93 8582 3e880d36bf16

-बिरला ने कहा, कोटा निवासी स्टूडेंट का देश में टॉप करना हर कोटावासी के लिए गर्व की बात

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड-2025 में आल इंडिया टॉप कर रैंक-1 प्राप्त करने वाले कोटा निवासी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट राजित गुप्ता एवं उनके अभिभावक मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले।
शक्ति नगर स्थित लोकसभा अध्यक्ष के निवास स्थान पर पहुंचे राजित और उनके पिता दीपक गुप्ता व मां डॉ.श्रुति अग्रवाल और छोटी बहन ने उनसे आशीर्वाद लिया। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने राजित को कोटा का नाम देश में रोशन करने एवं एतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। बिरला ने कहा कि राजित की उपलब्धि न केवल उनकी प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि कोटा की शैक्षणिक संस्कृति की भी पहचान है। यह हर कोटावासी के लिए गर्व की बात है कि यहीं के राजित ने देशभर में टॉप किया, वो भी ऐसी परीक्षा में जो देश की कठिनतम परीक्षाओं में शामिल है। राजित के अभिभावकों और शिक्षकों का इस सफलता में पूरा योगदान है, मैं उन्हें भी बधाई देता हूं। सभी कोटावासी एकजुट होकर देशभर के विद्यार्थियों का भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कोटा हर वर्ष हजारों विद्यार्थियों के सपने साकार कर रहा है। जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट इस बार कोचिंग सिटी कोटा के लिए काफी खास है। टॉप रैंक के साथ टॉप-100 में भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments