
-विक्रांत चौधरी मेमोरियल विक्ट्री कप अंडर-12, 2025
कोटा. मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में विक्रांत चौधरी मेमोरियल विक्ट्री कप अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एमबीसीए क्रिकेट ग्राउंड बूंदी रोड कोटा पर किया जा रहा है। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कोटा स्पोर्ट्स क्लब बनाम कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी के मध्य खेले गए मैच में कोटा स्पोर्ट्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 282 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसमें बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ गोदाला ने शानदार 144 रन की शतकीय पारी खेली तथा शौर्य ठाकुर ने 67 रन ओर हर्षिल ने 45 रन बनाए। कोटा यूनाइटेड टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अन्वय चौधरी ने एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए कोटा यूनाइटेड टीम 81 रन पर ऑलआउट हो गई जिसमे हनुमान मीणा ने 15 रन, एकांश मालव ने 11 रन ओर नन्नू ने 10 रन बनाए। कोटा स्पोर्ट्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष, देव, शौर्य ठाकुर ने दो दो विकेट, अर्जुन, निमित, अथर्व ने एक एक विकेट लिए। कोटा स्पोर्ट्स ने यह मैच 201 रन से जीत लिया तथा इस मैच में ऋषभ गोदाला प्लेयर ऑफ द मैच रहे। मैच के दौरान मोहम्मद शाकिब, रक्षित नामा, प्रियांशु मेघवाल, विशेष चौधरी, प्रशांत त्यागी, आकाश मौर्य, राजू, कलीम खान, दिनेश कुमार, भावेश भट्ट, लोकेश बातकी, नितिन नागर, श्रेयांश सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।