
-सर मसीह कप सीजन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज
कोटा. मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा व सेंट जॉन्स स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में सर मसीह कप सीजन-2 (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सेंट जोन्स स्कूल क्रिकेट ग्राउंड, बूंदी रोड कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर से 11 दिसंबर तक खेली जाने वाली प्रतियोगिता के पहले दिन कौटिल्य क्रिकेट अकेडमी बनाम निविया स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेले गए मैच में कौटिल्य टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निविया टीम के बल्लेबाजों ने खराब खेल का प्रदर्शन किया और पूरी टीम 28.5 ओवर में 151 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विशाल ने 36 रन ओर सावन ने 25 रन बनाए। कौटिल्य टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए युग पारेता ने 6.5 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट लिए तथा शुभ जैन ने 3 विकेट लिए और प्रवीण शर्मा ने 2 विकेट लिए। 152 रनों के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी कौटिल्य टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। बल्लेबाजी करते हुए जगजीत सिंह ने 33 रन, भुवंश ने 32 रन तथा सोहैल मोहम्मद ने 21 रन बनाए। निविया टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सावन मीणा ने तीन विकेट तथा बादल मीणा, ध्रुव, मोहम्मद ओवेस ने एक एक विकेट लिया। कौटिल्य क्रिकेट अकेडमी ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीतकर प्रतियोगिता का विजयी आगाज किया। मैच के पश्चात कौटिल्य क्रिकेट अकेडमी के युग पारेता को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर सेंट जॉन्स स्कूल की डायरेक्टर मसीह मैडम, प्रिंसिपल राकेश जी, संजीव दुबे, दीपक भाटिया, मोहम्मद शाकिब, कार्तिक अपूर्वा, प्रशांत त्यागी, भावेश भट्ट, पार्थ शर्मा, कलीम खान, देवेश चौधरी सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।