
-एमबीसीए चैंपियंस लीग
कोटा। एमबीसीए क्रिकेट ग्राउंड बूंदी रोड पर मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में आयोजित एमबीसीए चैंपियंस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को गेमेक्स इलेवन विजयी रही। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि मैच में सेंट जॉन्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए जिसमें आराध्य व्यास ने 26 रन, सानिध्य ने 23 ओर रुद्र ने 22 रन बनाए। गेमेक्स इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए युग ने तीन विकेट, मोहित, मनन ने दो-दो विकेट, आनंद राज, अथर्व गुप्ता ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गेमेक्स इलेवन टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर 2 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए युग ने नाबाद 41 रन, शोभित ने 28 रन तथा अभ्युदय ने 26 रन बनाए। सेंट जॉन्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवान सोमानी ने दो विकेट, सारांश, सक्षम जैन, युवराज तथा रुद्राक्षी ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में युग मैन ऑफ द मैच रहे। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि मैच के दौरान मोहम्मद शाकिब, रक्षित नामा, प्रियांशु मेघवाल, विशेष चौधरी, प्रशांत त्यागी, आकाश मौर्य, राजू, कलीम खान, भावेश भट्ट, विशाल सिंह सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।