“युवाओं के समर्पण से विकसित भारत 2047 शिक्षा नीति 2020 की भूमिका” पर पाठक संवाद कार्यक्रम

20

कोटा। राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा मंे स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित यूथ कॉन्क्लेव समारोह मे “युवाओं के समर्पण से विकसित भारत 2047-शिक्षा नीति 2020 की भूमिका” पर पाठक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं ने अपनी भागीदारी के माध्यम से नई शिक्षा नीति और विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिगुल जैन सेवानिवृत उपमुख्य अभियंता तापीय परियोजना कोटा , मुख्य अतिथि राजू गुप्ता पूर्व कार्यकारी अधिकारी फेदर लाईट समूह, विशिष्ट अतिथि नन्द बिहारी मालव उप निदेशक उधान कोटा रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर के.बी.भारतीय रहे। संचालन परामर्शदाता राम निवास धाकड़ ने किया। कार्यक्रम का प्रबंधन अजय सक्सेना एवं रोहित नामा ने किया।
संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया और शिक्षा नीति 2020 के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह नीति युवाओं के समर्पण और प्रयासों को सही दिशा में ले जाने का मार्गदर्शक है।
बिगुल जैन ने युवाओं के आत्मनिर्भरता के महत्व और शिक्षा नीति 2020 के तहत उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि राजू गुप्ता, पूर्व कार्यकारी अधिकारी, फेदर लाइट समूह, ने कहा कि युवा भारत की रीढ़ हैं और शिक्षा नीति 2020 इस रीढ़ को मजबूत करने में सहायक है। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वे इस नीति के तहत अपने कौशल और नवाचार का उपयोग कर विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करें।
विशिष्ट अतिथि नन्द बिहारी मालव उप निदेशक उधान कोटा ने कृषि के क्षेत्र मे विभिन्न स्टार्ट अप पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे यह नीति युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर सकती है।
इस कार्यक्रम ने युवाओं को शिक्षा नीति 2020 के महत्व और विकसित भारत 2047 के लिए उनकी भूमिका को समझने का अवसर प्रदान किया। उपस्थित युवाओं और अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments