
कोटा। विमेन सेल्फ मोटिवेशन क्लब प्रेरणा की ओर से उद्योग नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र -छात्राओं को जर्सी स्वेटर वितरित किए गए। क्लब संचालिका उमा पाठक ने बताया की विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक मजदूरी कर उन्हें पालते हैं। उनका जीवन काफी अभावग्रस्त है इसी को देखते हुए सर्दी की शुरुआत पर क्लब के सभी सदस्यों के अंशदान व भामाशाहों के सहयोग से 102 छात्र-छात्राओं को जर्सी स्वेटर वितरित किए साथ ही बच्चों को फ्रूटी के पैकेट एवं कप केक आदि भी वितरित किए गए । कार्यक्रम का संयोजन क्लब सचिव ज्योति सुवालाका एवं उमा राठौर ने किया। इस अवसर पर बच्चों के साथ बाल दिवस भी मनाया बच्चों ने नृत्य और कविताओं के माध्यम से बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी । क्लब अध्यक्ष विनीत शर्मा और सह-संचालक रमा नैयर द्वारा प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।इस पुनीत कार्य में शकुंतला नुवाल, गीता दाधीच क्लब, उर्मिला गौतम, सीमा शर्मा
चित्रा चांदवानी,स्वाती सिंधानी,कविता बाजाज,राजकुमारी अग्रवाल,मानसी,मोनिका , शिवानी और श्वेता अग्रवाल ,रानी शर्मा ,विजयलक्ष्मी गैरा, आदि का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पुष्पलता शर्मा, पुष्पा गोयल, पूजा कत्याल, नीतू गौड़ , सरिता परियानी,प्रवीण शर्मा, सुजाता भार्गव ,संगीता सोमानी आदि सदस्य मौजूद रहे। अंत में विद्यालय प्रधानाध्यापिका ने सभी क्लब सदस्यों का धन्यवाद किया।