
कोटा। वूशु फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से तरण तारण पंजाब में 1 से 6 दिसंबर के बीच आयोजित हुई 24वी सब जूनियर बालक बालिका राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में कोटा महाबली स्पॉट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 4 रजत पदक प्राप्त किए है। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि बालक वर्ग के 60 किलोग्राम भारवर्ग में कुनाल चौधरी और बालिका वर्ग के 30 किलोग्राम भारवर्ग में भाव्या गौतम, 33 किलोग्राम में संस्कृति सुमन व 39 किलोग्राम में नव्या शर्मा ने पदक प्राप्त किए। पदक जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों को राजस्थान वूशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, भारतीय टीम के कोच राजेश कुमार टेलर, जिला वूशु संघ कोटा के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा , कोच सूरज गौतम, वीरेन्द्र जैन, शेखर भाटिया व देवेन्द्र मालव ने बधाई देते हुए भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।