
कोटा. 18वीं राज्य स्तरीय महिला पुरुष सीनियर वुशु चैंपियनशिप 21 से 23 मार्च के बीच पुष्कर में आयोजित की गई। इस चैम्पियनशिप में कोटा महाबली स्पोर्टस एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण व 5 रजत पदक प्राप्त कर चैम्पियनशिप में कोटा को दूसरा स्थान दिलाया है। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गौतम ने बताया कि प्रखर कटारिया, निशा गुर्जर, ईशा गुर्जर, दिव्यांशी व याशिता कुमावत ने स्वर्ण पदक और अंजली शर्मा, आदित्य शर्मा, सौरभ गुर्जर, सचिन गुर्जर, कुनाल चौधरी ने रजत पदक प्राप्त किया है। सभी खिलाड़ियों को राजस्थान वुशु संघ अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, भारतीय टीम के कोच राजेश कुमार टेलर, कोटा वुशु संघ के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा, कोच सूरज गौतम व महाबली स्पोर्ट अकादमी के अध्यक्ष जय नारायण गुर्जर ने बधाई दी और भविष्य मै भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।