
– 7 माह में 4 बार राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिताओं में जीते स्वर्ण
कोटा. 21 से 23 मार्च के बीच बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई खेलो इंडिया वूमेन लीग में कोटा की बेटी व महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी महक शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि महक ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए यह पदक प्राप्त किया है। 7 माह में 4 बार राष्ट्रीय चैंपियन….. 7 माह में 4 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चैंपियन का खिताब अपने नाम कर महक ने कोटा का ही नहीं बल्कि राजस्थान का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की बनी चैंपियन…इन सात माह में महक ने पहला स्वर्ण पदक 33 वो सीनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता जो कि उत्तराखंड में आयोजित हुई, दूसरा स्वर्ण पदक 38वे नेशनल गेम्स जो उत्तराखंड देहरादून में आयोजित हुए, तीसरा स्वर्ण पदक ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी जो चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई व खेलो इंडिया वूमेन लीग बिलासपुर छत्तीसगढ़ में चौथा स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इससे पूर्व जूनियर वर्ग में भी कई बार महक स्वर्ण पदक प्राप्त कर कोटा का नाम रोशन कर चुकी है। इस उपलब्धि के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कोटा खेल जगत से जुड़े कई गणमान्य लोगों ने महक व उसके कोच अशोक गोतम को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।