
कोटा। A3 स्पोर्ट्स के तत्वाधान एवं A3 न्यू लुक कप अंडर 15 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 8 जून 2025 से A3 न्यू लुक क्रिकेट ग्राउंड बोरखेड़ा कोरल पार्क पर आयोजित होगा !
प्रतियोगिता के संयोजक अनस अली ने बताया लीग एवं नाकआउट आधार पर आयोजित की जाने वाली अंडर 15 क्रिकेट प्रतियोगिता मे कुल 8 टीमें भाग लेंगी! प्रतियोगिता मे प्रत्येक मैच मैं मेन ऑफ़ द मैच, प्रतियोगिता मैं बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेट कीपर, इमेर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट एवं प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट जैसे आकर्षक पुरुस्कार दिए जाएंगे! साथ ही प्रतियोगिता मैं आयोजक द्वारा प्रत्येक मैच की ऑनलाइन स्कॉरिंग वा नाश्ते की व्यवस्था की जाएगी! आयोजक समिति में सामी और हेमन्त डाबी रहेंगे और मैच में अंपायरिंग दिनेश कुमार और कलीम खान रहेंगे !