
– विवेक कुमार मिश्र

इन दिनों में चाय
गर्माहट और मानवीय संबंधों में
विश्वास संजोने का काम करती है
जैसे जैसे ठंड बढ़ती है
जैसे जैसे बर्फानी हवाएं चलती हैं
वैसे वैसे ठंडी हवाओं के संग
चाय जरूरत बन जाती है
चाय से उड़ती हुई भाप
उसके गर्म होने का संकेत देती है
चाय पर जाते जाते आदमी
जीवन के रंग को उड़ाते चलता है कि
कोई और रंग उसके सामने होता ही नहीं
चाय मानवीय रंग में सबसे जीवंत रंग है
चाय है तो यह उम्मीद बन जाती है कि
अब काम हो जायेगा
आदमी अपनी सहज गति में आ जायेगा
चाय पर रुके हुए कार्य भी चल पड़ते हैं
चाय का होना सीधे सीधे गति का होना है
जहां गति है, जहां जीवन है, जहां रंग है
वहां कुछ और हो या न हो
पर चाय तो होगी ही होगी
चाय के साथ ही चल पड़ती है कहानियां
और हर किस्से में एक चाय कथा
ऐसे मौजूद होती है कि यदि चाय न हो तो
कुछ होने न होने का कोई अर्थ ही नहीं
यहां चाय के साथ ही जिंदगी
और जिंदादिली चलती है
न जाने कितनी ही दुनिया के रंग
चाय के उबाल में देख लिया
आप कुछ करें या न करें पर चाय को
जीवन पथ का हिस्सा बनाते हुए चलें
इस क्रम में सीधी सी बात है कि
जिंदगी बिना कहे
एक स्वाभाविक रफ्तार पकड़ लेती है
और एक दूसरे पर भरोसा के रंग को
अपने साथ लेकर चलती रहती है
चाय है तो स्वाभाविक है कि
जीवन सही ढ़ंग से गति कर रहा है ।