
बारां। गोविंद स्मृति सेवा संस्थान बारां द्वारा आयोजित परिंडा अभियान के अंतर्गत बारां में भक्ति कुंज, भक्ति सागर कॉलोनी क्षेत्र में परिंडे लगाए गए। संस्थान के कपिल सोनी ने बताया कि “भीषण गर्मी को देखते हुए संस्थान द्वारा मासूम पक्षियों के लिए परिंडे बांधे जा रहे हैं और उसी के अंतर्गत आज भक्ति कुंज, भक्ति सागर कॉलोनी क्षेत्र में परिंडे बांधे गए।”
संस्थान के मोहन सोनी ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य “हर घर परिंडा” अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है और परिंडे बांधे जा रहे हैं।
साथ ही इनमें नियमित दाना पानी के लिए लोगों को संकल्प दिलाया जा रहा है। मनुष्य तो अपने लिए अन्न और जल की व्यवस्था तो कर लेता है परंतु बेचारे मासूम पक्षी अन्न और जल के लिए मनुष्य पर ही निर्भर है इसलिए उनके लिए दाना पानी की व्यवस्था करना ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है।”
आज के इस अभियान में मनोहर नागर ,सुरेश सुमन, दिनेश सोनी कपिल,धनराज ,मोहन ,सांवरिया आदि का सहयोग रहा। संस्थान के अध्यक्ष मुकेश सोनी ने बताया कि” परिंडा अभियान के साथ-साथ
शाहाबाद के जंगलों को बचाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जगह जगह पर स्टीकर पंपलेट लगाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि शाहाबाद में एक निजी कंपनी द्वारा लगाए जाने वाले हाइड्रो पावर प्लांट के लिए 119759 पेड़ों की कटाई के लिए जो वन ,पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जो मंजूरी दी गई है ।
वह अस्वीकार है और सरकार से आग्रह किया जा रहा है कि वह विकास के नाम पर शाहाबाद के जंगल के रूप में जो हमारी विश्व धरोहर है ,इसकी कटाई नहीं करें और विकास के लिए इस हाइड्रो पावर प्लांट को अन्य जगह पर शिफ्ट करें,क्योंकि अगर यह जंगल कट जाएंगे तो जो अभी यह तापमान 42 ,43 डिग्री चल रहा है वो बढ़कर 50 को पार कर जाएगा ।
इन्हीं जंगलों को बचाने के लिए राष्ट्रीय पर्यावरण प्रेमी रोबिन सिंह की अभी बारां जिले में शाहाबाद को जंगलों को बचाने के लिए संवाद यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हम सबको मिलकर इस संवाद यात्रा का पर्यावरण बचाने का संदेश जन जन तक पहुंचना चाहिए और जो हमारी यह विश्व विरासत प्राकृतिक धरोहर शाहाबाद के जंगल के रूप में है । इसको हम सभी को मिलकर बचाना हम सबका नैतिक कर्तव्य है।”