
कोटा। तलवंडी श्री राधाकृष्ण मंदिर में रविवार को बसंत पंचमी महोत्सव बड़े उल्लास से मनाया गया।
ठाकुर श्री को पीताम्बर वस्त्र धारण कर रत्नजड़ित आभूषणों से श्रृंगारित किया गया।
प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। विद्यार्थी मां सरस्वती को नमन कर अपनी कामनाएं कहते गए।
श्री राधाकृष्ण महिला मण्डल द्वारा 10 बजे से भजनों की स्वरलहरि शुरू हो गई। मां शारदे का आह्वान कर सभी भक्तों ने नृत्य कर मां को रिझाया। दोपहर 12 बजे महाआरती हुई तत्पश्चात महा भोग केसरिया भात भक्तों के मध्य वितरण किया गया।

Advertisement