जेईई-एडवांस्ड परीक्षा कल, कोटा में शामिल होंगे हजारों विद्यार्थी

कोटा. आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित की जा रही देश की सबसे कठिनतम और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड 18 मई को देश के 222 परीक्षा शहरों में प्रातः 9 से 12 और दोपहर 2ः30 से 5ः30 बजे तक होगी। परीक्षा कोटा में कई परीक्षा केन्द्रों पर होगी, जिसमें हजारों स्टूडेंट्स शामिल होंगे। प्रवेश पत्रों के आधार पर कोटा में रानपुर स्थित शिवज्योति इंटरनेशनल स्कूल, वाइबल सोल्युशंस और परिकल्क टेस्ट सेंटर कॉमर्स कॉलेज रोड तलवंडी हैं। इस वर्ष 1.90 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि दोनों परीक्षाओं के मध्य जो समय है। इसमें स्टूडेंट्स को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पूरे ध्यान के साथ परीक्षा देनी है। दोपहर में पेपर से संबंधित कोई डिस्कस नहीं करें। ज्यादा दूरी पर परीक्षा केन्द्र होने की स्थिति में कोशिश करें कि अनावश्यक यात्रा नहीं करें। गर्मी अधिक होने के कारण स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।

ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बाते
आहूजा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थी को प्रवेश पत्र के साथ कोई भी एक ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट एवं पैन कार्ड अपने साथ लेकर जाने होंगे।
स्टूडेंट्स के प्रवेश पत्रों पर दिए गए बारकोड को बारकोड रीडर के माध्यम से पढ़कर परीक्षा केंद्रों के एंट्री प्वाइंट पर ही उन्हें परीक्षा देने के लिए लेब आवंटित कर दी जाएगी।
परीक्षा देने के लिए उनका कंप्यूटर सिस्टम परीक्षा चालू होने से आधा घंटा पूर्व आवंटित कर दिया जाएगा जिस पर विद्यार्थी का नाम, फोटो एवं जेईई एडवांस रोल नंबर उल्लेखित होंगे।
स्टूडेंट्स कंप्यूटर पर अपना जेईई-एडवांस का रोल नंबर एवं स्वयं की जन्म दिनांक पासवर्ड की भांति डालकर लॉगइन कर सकता है।
परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पूर्व परीक्षा संबंधित दिशा निर्देश दे दिए जाएंगे।
रफ वर्क करने के लिए प्रत्येक पेपर में स्क्रैंबल पैड दिए जाएंगे जिस पर एडवांस का एप्लीकेशन नंबर एवं स्वयं का नाम लिखना होगा।
स्क्रैंबल पैड को परीक्षा समाप्त होने के बाद स्टूडेंट अपने साथ ले जा सकता है। एक्स्ट्रा स्क्रैंबल पैड नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा में स्वयं का पेन एवं पेंसिल ले जाने होंगे। किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज़ आदि पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है।
—-
टेस्ट सेंटर देगा स्क्राइब
आहूजा ने बताया कि प्रवेश पत्र में दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए भी गाइड लाइन जारी की गई है। इसके अनुसार जो स्टूडेंट्स लिखने-पढ़ने में असमर्थ हैं उन्हें स्क्राइब की सुविधा टेस्ट सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा दी जाएगी। स्क्राइब का आवंटन पैनल के माध्यम से होगा, साथ ही इन सभी स्टूडेंट्स को दोनों परीक्षाओं के लिए 1 घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा। स्क्राइब के लिए उन स्टूडेंट्स को परीक्षा से एक दिन पूर्व आवंटित सेंटर पर संपर्क करना होगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments