
-आईआईटी-एनआईटी काउंसलिंग-2025
-आईआईटीज ने जारी की फिजिकल रिपोर्टिंग एवं ओरियंटेशन की तिथियां
कोटा. देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी ने अपने पहले सेमेस्टर की पढ़ाई को लेकर नोटिफिकेशन्स जोसा वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन्स में 23 आईआईटीज ने अपनी-अपनी अलग-अलग पहले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू होने की तिथियां, फिजिकल रिपोर्टिंग एवं ओरियंटेशन की तिथियां जारी कर दी है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा की वेबसाइट पर सभी आईआईटीज द्वारा पहले सेमेस्टर की क्लासेज चालू होने का शेड्युल जारी कर दिया गया है। इसमें आईआईटी रूडकी, हैदराबाद, धनबाद, भिलाई एवं जम्मू 28 जुलाई, आईआईटी खड़गपुर में 29 जुलाई, आईआईटी रूपड,़ पलक्कड़ में 30 जुलाई, आईआईटी दिल्ली, मद्रास, जोधपुर व कानपुर में 31 जुलाई, आईआईटी भुवनेश्वर में 1 अगस्त, आईआईटी इंदौर, पटना, तिरूपति और धारवाड़ में 4 अगस्त, आईआईटी गोवा में 5 अगस्त, आईआईटी गांधी नगर में 18 अगस्त से पढ़ाई शुरू होगी। इसके अलावा आईआईटी बॉम्बे, गुवाहाटी, जम्मू, मंडी ने पहले सेमेस्टर शुरू होने की तिथियां जारी नहीं की है।
ओरियंटेशन एवं फिजिकल रिपोर्टिंग की तिथियां
आहूजा ने बताया कि आईआईटी भिलाई की रिपोर्टिंग एवं रजिस्ट्रेशन एवं ओरियंटेशन 23 जुलाई, बीएचयू की फिजिकल रिपोर्टिंग 22 से 24 जुलाई, भुवनेश्वर की रिपोर्टिंग 26 से 29 जुलाई एवं ओरियंटेशन 31 जुलाई, आईआईटी बॉम्बे की फिजिकल रिपोर्टिंग 20 जुलाई एवं ओरियंटेशन 21 से 26 जुलाई, आईआईटी दिल्ली की फिजिकल रिपोर्टिंग 21 जुलाई ओरियंटेशन 22 से 30 जुलाई, आईआईटी धारवाड़ की फिजिकल रिपोर्टिंग 29-30 जुलाई एवं ओरियंटेशन 30 जुलाई से 3 अगस्त, आईआईटी गांधी नगर का रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई व ओरियंटेशन 21 जुलाई से 15 अगस्त, गोवा का ओरियंटेशन 1 अगस्त, आईआईटी गुवाहाटी की फिजिकल रिपोर्टिंग 20 जुलाई, रजिस्ट्रेशन 20 से 27 जुलाई, हैदराबाद की रिपोर्टिंग 23 जुलाई व ओरियंटेशन 24 से 26 जुलाई, इंदौर की रिपोर्टिंग 24 जुलाई व ओरियंटेशन 25 जुलाई, धनबाद की फिजिकल रिपोर्टिंग 24 जुलाई व ओरियंटेशन 25 जुलाई, जम्मू की फिजिकल रिपोर्टिंग 25 जुलाई व ओरियंटेशन 28 जुलाई, जोधपुर की फिजिकल रिपोर्टिंग 28-29 जुलाई, ओरियंटेशन 28 जुलाई, आईआईटी कानपुर की फिजिकल रिपोर्टिंग 21 जुलाई और ओरियंटेशन 22 से 30 जुलाई, आईआईटी खडगपुर की फिजिकल रिपोर्टिंग 22 व 23 जुलाई, ओरियंटेशन 24 जुलाई, आईआईटी मद्रास की फिजिकल रिपोर्टिंग 24 एवं 25 जुलाई व ओरियंटेशन 26 जुलाई, आईआईटी मंडी का ओरियंटेशन 28 जुलाई, आईआईटी पलक्कड़ की फिजिकल रिपोर्टिंग 25 जुलाई, रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई व ओरियंटेशन 27 से 29 जुलाई, आईआईटी पटना में रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई, ओरियंटेशन 1 से 3 अगस्त, आईआईटी रूड़की का रजिस्ट्रेशन 24 व 25 जुलाई व ओरियंटेशन 26 जुलाई, आईआईटी रूपड़ में रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई व ओरियंटेशन 27 जुलाई को होगा। आईआईटी तिरूपति में रिपोर्टिंग व ओरियंटेशन 28 जुलाई को होगा।