
दक्षिण कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार 27 जून को बताया कि कथित यौन उत्पीड़न 25 जून को शाम 7.30 बजे से 10.50 बजे के बीच कॉलेज परिसर के अंदर किया गया था। पिछले वर्ष अगस्त माह में आर.जी.कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु की बलात्कार और हत्या हुई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक लॉ कॉलेज का पूर्व छात्र है, जबकि अन्य दो उसी संस्थान के तीसरे सेमेस्टर के छात्र हैं। दो आरोपियों को गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरे को आधी रात के आसपास पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों ने कॉलेज के पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा (31) को मुख्य आरोपी के रूप में पहचाना है। गिरफ्तार किए गए अन्य दो लोग जैब अहमद (19) और प्रमित मुखोपाध्याय (20) हैं।