
-आईआईटी-एनआईटी काउंसलिंग 2025
कोटा. देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 128 संस्थानों की 62,853 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग का दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन बुधवार को जारी किया गया। विद्यार्थी जिन्हें पहली बार इस राउण्ड में प्रथम बार सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 29 जून शाम 5 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सीट असेपटेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। विद्यार्थी जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान दस्तावेजों में कमी पाई जाएगी, उन्हें 1 जुलाई शाम 5 बजे तक रेस्पाॅन्स देना होगा। अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी।
इन स्टूडेंट्स की हुई सीट कैंसिल
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि पहले राउंड सीट आवंटन के बाद ओबीसी एवं ईडब्लूएस केटेगरी के ऐसे स्टूडेंट्स जो ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपना केटेगरी सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2025 के बाद का नहीं दे पाए थे उनकी पहले राउंड से आवंटित सीट को केन्सिल कर दिया गया है साथ ही इन स्टूडेंट्स को अपनी आवंटित सीट के केन्सिलेशन की सूचना अपने कैंडिडेट पोर्टल पर सीट केन्सिलेशन लेटर से मिल चुकी है, अब इन सभी स्टूडेंट्स को दूसरे राउंड में ओपन केटेगरी से सीट आवंटित की गयी है इन सभी स्टूडेंट्स को अपनी नयी मिली सीट के लिए पुनःऑनलाइन रिपोर्टिंग कर अपनी सीट कन्फर्म करनी होगी।
इन विद्यार्थियों का होगा ड्यूल वेरिफिकेशन
एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार ऐसे विद्यार्थी जिन्हें द्वितीय राउण्ड में आईआईटी से एनआईटी एवं एनआईटी से आईआईटी सीट का आवंटन हुआ है, उनके पहले राउण्ड सीट आवंटन में अपलोड किए गए दस्तावेजों को नए आवंटित सिस्टम से दोबारा सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद नई आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी। इसके विपरीत जिन विद्यार्थियों को पूर्व में सीट का आवंटन हो चुका है और फ्लाॅट व स्लाइड का विकल्प चुना है, उन्हें दूसरे राउण्ड में आईआईटी से आईआईटी एवं एनआईटी से एनआईटी सीट का आवंटन हुआ है और उनके पूर्व में सत्यपित डाॅक्यूमेंट्स के आधार पर ही नई सीट कन्फर्म की गयी है । ये सभी विद्यार्थी अपनी पहले राउण्ड में आवंटित सीट को नई सीट आवंटित होने पर कोई क्लेम नहीं कर सकेंगे। इन सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दोबारा डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यक्ता भी नहीं है। विद्यार्थी प्रत्येक राउण्ड काउंसलिंग में फ्लाॅट विकल्प को स्लाइडव फ्रीज में एवं स्लाइड विकल्प को फ्रीज में बदलकर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
सीट विदड्राल के लिए बताना होगा कारण
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो द्वितीय राउण्ड के बाद जोसा काउंसलिंग से विदड्राल कराना चाहते हैं, उनके लिए विदड्राल विकल्प उपलब्ध हो चुका है। विद्यार्थी आवश्यक जानकारी भरकर अपनी सीट छोड़कर काउंसलिंग से बाहर जा सकते हैं। उन्हें इसके लिए जोसा को सीट छोड़ने का कारण बताना होगा। इन कारण में विद्यार्थी को कौनसा काॅलेज, कौनसी ब्रांच मिलने की उम्मीद थी, इसके साथ ही क्या वर्ष 2025 में उसका किसी अन्य काॅलेज (आईआईटी, एनआईटी छोड़कर) की ब्रांच में एडमिशन हो चुका है और क्या विद्यार्थी वर्ष 2026 में फिर से जेईई मेन की परीक्षा देने का इच्छुक है, इसके बारे में बताना होगा। विद्यार्थी पांचवें राउण्ड तक अपनी आवंटित सीट से विदड्राल करा सकते हैं। काउंसलिंग प्रोसेसिंग शुल्क 5 हज़ार रुपए काटकर शेष फीस विद्यार्थियों को लौटा दी जाएगी।