छात्रों के लिए नौकरी करने वाले नहीं, देने वाला पाठ्यक्रम तैयार करने पर जोर

whatsapp image 2023 02 28 at 20.02.09

-कोटा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपाधियां की गई वितरित

-कृष्ण बलदेव हाडा-

kbs hada
कृष्ण बलदेव हाडा

कोटा। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम का अपना महत्व है, लेकिन आज ऐसे पाठ्यक्रमों की जरूरत है जिनके जरिए युवाओं को नौकरी करने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले के रूप में तैयार किया जा सके।
राज्यपाल और कुलाधिपति श्री मिश्र ने मंगलवार को कोटा में कोटा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय से उनके पाठ्यक्रमों के जरिए रोजगारदाता युवाओं को तैयार करने की अपेक्षा है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि छात्र भारत को वैज्ञानिक शोध और अनुसंधान में अग्रणी बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें। आज के दिन ही प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर वेंकटरमन ने रमन प्रभाव खोज की घोषणा की थी। उन्हें इस खोज के लिए पहले भारतीय और एशियाई व्यक्ति के रूप में 1930 का भौतिक विज्ञान का नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया था। विज्ञान में डॉ. वेंकटरमण की जो भूमिका रही है, वह अनुकरणीय है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जन को सविंधान की प्रस्तावना व मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया।

whatsapp image 2023 02 28 at 20.03.03
कैंसर अस्पताल एवं शोध केन्द्र ग्वालियर के संस्थापक निदेशक प्रो. बी आर श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में भारत नवीन शिक्षा नीति के साथ एक नए युग में कदम रख रहा है, जिसमें विद्या प्रदान करने के साथ-साथ जीविकोपार्जन कौशल प्रदान करना भी बराबर का महत्व रखेगा। नवीन शिक्षा नीति न केवल कौशल ही प्रदान करेगी, अपितु यह आज के युवा में उद्यमिता का विकास भी करेगी। मानसिक मजबूती के साथ आज का युवा अनुमानित जोखिम को सहन कर नए उद्योग स्थापित कर सकेगा। युवाओं के इस प्रयास को गति देने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारें उद्योग लगाने के लिए कई योजनाओं के माध्यम से ऋण भी प्रदान कर रही है। सरकार के प्रोत्साहन का प्रतिफल नित नए उद्योगों के रूप में हमारे सामने आ रहा है, किन्तु आवश्यकता है कि हम इसकी गति तो बढ़ाएं और अपनी सकारात्मक सोच के साथ नौकरी प्रदान करने वाले बनने की ओर कदम बढ़ायें।
दीक्षान्त समारोह में वर्ष 2020 की परीक्षाओं में विभिन्न संकायों व विषयों में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले व वर्ष 2020 के पीएचडी धारकों को उपाधियाँ प्रदान की गयी। वर्ष 2020 में मेरिट में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले कला के 9, समाज विज्ञान के 9, विज्ञान के 18, वाणिज्य के 9, विधि के 3 तथा शिक्षा के 9 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक व मेरिट प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। इसी प्रकार कला के 15, समाज विज्ञान के 10, विज्ञान में 4, वाणिज्य में 4, शिक्षा के 4 विद्यार्थियों को पीएचडी उपाधियां प्रदान की गई।
कुलाधिपति पदक व प्रमाण पत्र गत 6 वर्षाे में विधि संकाय में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले पीजी विद्यार्थी वसीम राजा एवं विज्ञान संकाय में अधिकतम अंक अर्जित करने वाली यूजी विद्यार्थी नमिता मालव को दिया गया। कला, समाज विज्ञान, वाणिज्य एवं शिक्षा के प्रत्येक संकाय में 9-9 विद्यार्थियों ने तथा विज्ञान में 18 एवं विधि में 3 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इसी प्रकार विज्ञान, वाणिज्य एवं शिक्षा के प्रत्येक संकाय में 4-4 विद्यार्थियों ने एवं कला में 15, समाज विज्ञान में 10 विद्यार्थियों ने पीएचडी उपाधियां हासिल की तथा 2 विद्यार्थियों को कुलाधिपति पदक प्रदान किए गए। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020 की 72347 उपाधियाँ भी दी गई।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा सिंह ने कहा कि स्थापना के समय विष्वविद्यालय प्राधिकार क्षेत्र के छह जिलों कोटा, बून्दी, झालावाड़, बारां, सवाईमाधोपुर और करौली के 37 महाविद्यालयों में 81 हजार 725 विद्यार्थी अध्ययनरत थे और वर्तमान में 229 सम्बद्ध महाविद्यालयों में तीन लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। समारोह में कुलसचिव डॉ. आर के उपाध्याय, सहित कला, समाज विज्ञान, विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा व विधि संकाय के अधिष्ठाता उपस्थित रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments