
-विक्रांत चौधरी मेमोरियल विक्ट्री कप अंडर-12, 2025
-एमबीसीए कोटा ने निविया स्पोर्ट्स क्लब को 211 रन से हराया
कोटा. मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में विक्रांत चौधरी मेमोरियल विक्ट्री कप अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एमबीसीए क्रिकेट ग्राउंड बूंदी रोड कोटा पर किया जा रहा है। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में एमबीसीए कोटा बनाम निविया स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेले गए मैच में एमबीसीए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 3 विकेट खोकर 295 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसमें बल्लेबाजी करते हुए आराध्य व्यास ने 99 गेंदों में 22 चौकों की सहायता से नाबाद 130 रन की शानदार शतकीय पारी खेली तथा राजवीर सेन ने 52 रन और प्रिंस मौर्य ने 32 रनों का योगदान किया। निविया टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आतिफ ने 2 विकेट एवं मनन ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए निविया टीम
बड़े स्कोर के दबाव के सामने 84 रन पर ऑलआउट हो गई जिसमें बल्लेबाजी करते हुए विवोन परमार ने 46 रन बनाए। एमबीसीए कोटा की ओर से गेंदबाजी करते हुए आराध्य शर्मा ने चार विकेट, खुश और कुशाल ने दो-दो विकेट तथा मोहित मेहता, प्रिंस मौर्य ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में आराध्य व्यास प्लेयर ऑफ द मैच रहे। मैच के दौरान मोहम्मद शाकिब, रक्षित नामा, प्रियांशु मेघवाल, विशेष चौधरी, प्रशांत त्यागी, आकाश मौर्य, राजू, कलीम खान, दिनेश कुमार, भावेश भट्ट, देवेश चौधरी सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।