
-34वी सीनियर नेशनल वूशु चैंपियनशिप
कोटा। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर में 14 से 19 जून तक आयोजित 34वीं सीनियर महिला पुरुष नेशनल वुशु चैंपियनशिप में कोटा महाबली स्पोर्ट अकैडमी की दिव्यांशी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि दिव्यांशी ने अपने पहले ही सीनियर नेशनल के प्रत्येक मुकाबले में प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को मात्र 20 से 30 सेकंड के अंतराल में नॉकआउट कर 70 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर कोटा का ही नहीं बल्कि राजस्थान का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है। राजस्थान टीम ऑल ओवर चैंपियनशिप मे प्रथम स्थान पर रही । 8 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बनी चैम्पियन…. गोतम ने बताया कि दिव्यांशी चार बार सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में व तीन बार जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है। अब अपने कैरियर के पहले सीनियर वूशु प्रतियोगिता में भी दिव्यांशी ने अपना चैम्पियन का खिताब बरकरार रखा है। यही नहीं दो बार जूनियर वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिव्यांशी 1 बार कांस्य पदक भी प्राप्त कर चुकी है। दिव्यांशी की माता शशि प्रभा राजस्थान पुलिस मै कांस्टेबल के पद पर कोटा में ही कार्यरत है तथा पिता सुनील सूंडा आर्मी से रिटायर्ड है। ये दोनों ही अपनी बेटी पर काफी मेहनत कर रहे हैं और बेटी की उपलब्धियों पर काफी खुश हैं। चैम्पियन का खिताब बरकरार रख स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उनके ओएसडी राजीव दत्ता, कोटा वुशु संघ के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा, कोच सूरज गौतम ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तरह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर विदेशी धरती पर भी भारत का डंका बजाने की उम्मीद जताई है।