
-विक्रांत चौधरी मेमोरियल विक्ट्री कप अंडर-12, 2025
कोटा। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में आयोजित विक्रांत चौधरी मेमोरियल विक्ट्री कप अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में एसआरटी क्रिकेट अकेडमी बनाम कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी के मध्य खेले गए मैच में कोटा यूनाइटेड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटा यूनाइटेड टीम महज 38 रन पर ऑलआउट हो गई जिसमें कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या तक नहीं पहुंच सका। एसआरटी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए चांदनी ने तीन विकेट, सार्थक ने दो विकेट, अभिनव, शिवम, तनिष्क, पुष्पेंद्र ने एक एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरटी टीम ने बिना किसी नुकसान पर 39 रन बनाकर 10 विकेट से आसान जीत दर्ज की। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य मालिया ने नाबाद 25 रन बनाए। इस मैच में चांदनी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। मैच के दौरान संतोष पंडित, अनिल पांचाल, मोहम्मद शाकिब, रक्षित नामा, प्रियांशु मेघवाल, विशेष चौधरी, प्रशांत त्यागी, आकाश मौर्य, राजू, कलीम खान, दिनेश कुमार, भावेश भट्ट सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।