निलय अरोड़ा की शतकीय पारी पर पानी फिरा

whatsapp image 2025 02 05 at 17.45.55

-विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में कौटिल्य क्रिकेट अकेडमी जीती

कोटा। ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा आयोजित विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में कौटिल्य क्रिकेट अकेडमी ने अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी को हरा दिया। अनंतपुरा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज निलय अरोड़ा की शानदार 104 रन की शतकीय पारी ओर शिवराज के 36 रन तथा कुशाल के 27 रन की सहायता से 200 रन बनाए। कौटिल्य टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए युग पारेता तथा रवि कश्यप ने तीन-तीन विकेट तथा सोहैल मोहम्मद ओर अमन प्रजापति ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कौटिल्य टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अक्षित शर्मा ने 71 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली तथा फैजल खान ने 29 रन ओर अमन प्रजापति ने नाबाद 25 रनों का योगदान किया। अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए निलय अरोड़ा ने तीन विकेट, विवेक बागड़ी ने दो विकेट तथा शादाब आलम व कुशाल ने एक-एक विकेट लिए। इस मैच में युग पारेता प्लेयर ऑफ द मैच रहे। ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि अध्यक्ष एडहॉक कमेटी जिला क्रिकेट संघ सत्यप्रकाश शर्मा, सदस्य रणवीर सिंह चौधरी मौजूद रहे तथा इसके साथ ही आयुष वशिष्ठ, मोहम्मद अफ़ान, समी उल हक, अंपायर दिनेश कुमार, कुनाल सिंह लोधा, भरत मीणा, पीयूष वर्मा, रोहित गुजराती सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments