
-विक्रांत चौधरी मेमोरियल विक्ट्री कप अंडर-12, 2025
कोटा. मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में विक्रांत चौधरी मेमोरियल विक्ट्री कप अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एमबीसीए क्रिकेट ग्राउंड बूंदी रोड कोटा पर किया जा रहा है। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में श्रेष्ठा क्रिकेट अकेडमी बनाम निविया स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेले गए मैच में श्रेष्ठा टीम ने टॉस जीतकर निविया टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निविया टीम महज 48 रन पर ऑलआउट हो गई जिसमें बल्लेबाजी करते हुए आतिफ ने 18 रन तथा आयु वर्मा ने 13 रनों का योगदान किया। श्रेष्ठा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए समर्थ ने 4 विकेट, नक्ष ने तीन विकेट तथा ऋत्विज, मोहित ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रेष्ठा टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाकर 9
8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए समर्थ ओर रोहन ने 9-9 रन बनाए। निविया टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवोन परमार, रुद्र ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में समर्थ प्लेयर ऑफ द मैच रहे। मैच के दौरान देवेश चौधरी, अहसान खान, मोहम्मद शाकिब, रक्षित नामा, प्रियांशु मेघवाल, विशेष चौधरी, प्रशांत त्यागी, आकाश मौर्य, राजू, कलीम खान, दिनेश कुमार, भावेश भट्ट सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।