A3 अकादमी ने ओमेंद्र अकादमी को 1 विकेट से हराया 

af1f0e21 8f57 4b48 a49f ff6bce50544a

-A3 न्यू लुक कप अंडर – 15

कोटा। A3 स्पोर्ट्स के तत्वाधान एवं A3 न्यू लुक कप अंडर 15 क्रिकेट प्रतियोगिता में A3 अकादमी ने ओमेंद्र अकादमी को एक विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुई ओमेंद्र एकेडमी ने 37.1 ओवर में 195 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक अभिराज ने 59 और मन्नू ने 34 रन का योगदान किया।
A3 की और से गौरांश ने 3, राहुल ने 2, अक्षर, दिव्यांश, निखिल, लक्ष्य ने 1-1 विकेट लिया ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए A3 एकेडमी ने 33.5 ओवर में नौ विकेट पर 196 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक दिव्यराज ने 38, लक्ष्य खींची ने 39 और गैविन ने 21 रन का योगदान दिया।
मैच मे सलमान भाटी ब्लैक हार्ट कैफे के मालिक ने मैन ऑफ द मैच दिया।
अनस अली ने बताया आयोजन समिति में समी और हेमन्त डाबी रहें और मैच में अंपायरिंग दिनेश कुमार और कलीम खान ने और स्कोरिंग आरसीए स्कोरर कुणाल सिंह ने की।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments