
चेन्नई। सकथिवेल नगर स्थित श्री पीपाजी दर्जी समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री पीपा जी महाराज का 702 वां जयंती समारोह शनिवार संध्या हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
बताते चले की श्री पीपाजी क्षत्रिय दर्जी समाज चेन्नई के द्वारा आयोजित इस महोत्सव में शुक्रवार संध्या 7:00 बजे से मन्नड़ी सुंदरकांड समिति के द्वारा सुंदरकांड का पाठ वाचन किया गया एवं 9:00 बजे से प्रभु भक्ति भजन एवं बोलियां लगाई गई।
वहीं शनिवार सुबह 9:00 बजे से श्री पीपाजी क्षत्रिय दर्जी समाज एवं श्री पीपा जी क्षत्रिय नवयुवक संघ के युवाओं, महिलाओं एवं सदस्यों ने पीपा जी महाराज की बरघोड़े झांकियां मंदिर के आसपास ही निकाली गई जिसमें घंटा भर की समय लगी। समाज के लोग झूमते गाते नजर आए।