
-7 डेसिमल परसेंटाइल में आएगा एंटीए स्कोर
कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के पहला सेशन जो की बीई-बीटेक के लिए 22 जनवरी से 29 जनवरी के मध्य 5 दिन में 10 शिफ्टों में एनटीए द्वारा हुई थी। पहले सेशन का परिणाम 12 फरवरी को जारी होना प्रस्तावित है। पहले सेशन की फाइनल आंसर की 10 फरवरी को जारी की जा चुकी है। फाइनल आंसर की में एंटीए द्वारा कई क्वेश्चन के आंसर को ड्रॉप्ड किया गया है साथ ही कई प्रश्नो के आंसर को बदला भी गया है। अब तक 55 हज़ार से ज्यादा नए स्टूडेंट्स ने अप्रैल सेशन के लिए आवेदन किया है ये ऐसे स्टूडेंट्स है जिन्होंने पूर्व में जनवरी सेशन के लिए आवेदन ही नहीं किया और अब अप्रैल सेशन के लिए ही आवेदन कर रहे है, ऐसे में जेईई-मेन में इस वर्ष आवेदन करने वाले यूनिक कैंडिडेट की संख्या 15 लाख अधिक हो सकती है। पूर्व में पहले सेशन के लिए 13 लाख 78 हज़ार स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके थे। आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी तक रखी गई है।
जानिए कैसे निकलेगा 7 डेसिमल परसेंटाइल में एनटीए स्कोर
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन के पहले सेशन के जारी किए जाने वाले रिजल्ट में स्टूडेंट्स के टोटल एंटीए स्कोर के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स के अलग अलग एंटीए स्कोर 7 डेसिमल परसेंटाइल में जारी किए जाएंगे। जेईई मेन की परीक्षा विभिन परियो में होती है ऐसे में प्रत्येक पारी के पेपर का डिफिकल्टी लेवल भी अलग अलग हो सकता है, ऐसे में सभी अलग अलग शिफ्टों में स्टूडेंट्स के अपनी अपनी शिफ्ट में रॉ स्कोर के आधार पर नार्मेलाइज कर 7 डेसिमल में परसेंटाइल एंटीए स्कोर के रूप में जारी की जाती है। यह रॉ स्कोर स्टूडेंट्स के प्राप्तांक होते है जो रिजल्ट में घोषित नहीं किये जाते। प्रत्येक स्टूडेंट्स की 7 डेसिमल में परसेंटाइल केवल उसकी शिफ्ट में बैठने वाले स्टूडनेटस के आधार पर ही निकली जाती है। सर्प्रथम प्रत्येक स्टूडेंट्स के रॉ स्कोर को निकला जाता है उसके बाद उस स्टूडेंट्स के बराबर और उससे कम रॉ स्कोर वाले स्टूडेंट्स की सख्या ली जाती है इसे 100 से गुना कर, कुल परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स से भाग देकर 7 डेसिमल में परसेंटाइल निकला जाता है जिसे उस स्टूडेंट् का एंटीए स्कोर बोला जाता है। यह पर्सेन्टाइल फार्मूला विद्यार्थियों के कुल औसतन प्राप्तांकों के साथ-साथ मैथ्स, फिजिक्स एवं कैमेस्ट्री के प्राप्तांकों पर भी लागू होगा। इस फॉर्मूले से प्रत्येक स्टूडेंट का टोटल एंटीए स्कोर के साथ साथ प्रत्येक विषय का एंटीए स्कोर निकला जायेगा और ऐसे ही अप्रैल सेशन का एंटीए स्कोर निकला जायेगा यदि विद्यार्थी जनवरी व अप्रेल दोनों जेईई-मेन परीक्षा देता है तो उसके दोनों परीक्षाओं के अधिकतम एनटीए स्कोर के आधार पर ही आल इंडिया रैंक जारी की जाएगी।