
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट-यूजी-2025 परीक्षा की एडवांस सिटी इनफार्मेशन स्लिप को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर बुधवार शाम को जारी कर दिया है ।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि 4 मई को होने वाली इस परीक्षा के लिए जारी सिटी इनफार्मेशन स्लिप मै अभी सिर्फ शहर का नाम घोषित किया गया है , टेस्ट सेण्टर के बारे मे जानकारी 1 मई 2025 को जारी एडमिट कार्ड मे की जाएगी ।
कैंडिडेट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड डालकर अपना एग्जामिनेशन सिटी का अवलोकन कर सकते है , इसके साथ ही अगर उनका सेण्टर ऑफ़ एग्जामिनेशन सिटी कहीं और आया है तो ट्रैन बस या किसी और माध्यम से अग्रिम तैयारी कर सकते है ।
पारिजात मिश्रा ने बताया कि 4 मई को होने वाली इस परीक्षा के लिए अब तक 23 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं , मेडिकल साइंस में छात्र-छात्राओं के अनुपात की बात करें तो 55 प्रतिशत अनुमानतः से अधिक आवेदन छात्राओं ने किए हैं, यह परीक्षा 1 लाख 18 हजार 190 एमबीबीएस , 26 हजार डेंटल सीट्स के साथ यूनानी, होम्योपैथिक, वेटनरी, आयुर्वेद व नर्सिंग की मिलाकर करीब 2 लाख 40 हज़ार सीटों के लिए होती है।
मिश्रा ने बताया कि नीट यूजी 2025 परीक्षा के प्रश्न पत्र प्रारूप में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। परीक्षा की समय अवधि में परिवर्तन किया गया है। पहले नीट यूजी 2021 से नीट यूजी 2024 तक प्रश्नपत्र 3 घंटा 20 मिनट का रहता था लेकिन अब 3 घंटे का रहेगा। नीट यूजी 2021 से लेकर नीट यूजी 2024 तक के प्रश्न पत्र मे 200 प्रश्न आते रहे थे, जिसमें प्रश्न पत्र सेक्शन ए तथा सेक्शन बी मे विभक्त था। सेक्शन ए मे फिजिक्स के 35 प्रश्न केमिस्ट्री के 35 प्रश्न तथा बायोलॉजी (बॉटनी एवं जूलॉजी ) के 70 प्रश्न थे। सेक्शन बी फिजिक्स के 15 प्रश्न केमिस्ट्री के 15 प्रश्न तथा बायोलॉजी (बॉटनी एवं जूलॉजी ) के 30 प्रश्न थे। सेक्शन बी मे कैंडिडेट्स के पास फिजिक्स के 15 मे से किन्हीं 10 प्रश्न केमिस्ट्री के 15 मे से किन्हीं 10 प्रश्न तथा बायोलॉजी (बॉटनी एवं जूलॉजी ) के 30 मे से किन्हीं 20 प्रश्न को एटेम्पट करने का विकल्प था लेकिन अब इस अपलोडेड नोटिस के अनुसार प्रश्न पत्र नीट यूजी 2020 या उससे पहले के प्रारूप मे फिर से लौट गया है।
अब फिर से नीट यू जी 2025 मे पुनः 180 प्रश्न आएंगे। सेक्शन ए तथा सेक्शन बी नहीं होगा एवं सभी प्रश्न अनिवार्य रहेंगे। फिजिक्स के 45 प्रश्न केमिस्ट्री के 45 प्रश्न तथा बायोलॉजी (बॉटनी एवं जूलॉजी ) के 90 प्रश्न रहेंगे।