जेईई-एडवांस्ड 2025: 10वीं व 12वीं के मध्य गेप इयर वाले स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन रोके

iit delhi
photo courtesy iit delhi website

-जेईई-मेन में पात्रता हासिल करने के बावजूद नहीं कर पा रहे जेईई-एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन

कोटा. आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित की जा रही जेईई-एडवांस्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। दूसरे दिन तक करीब 20 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। परीक्षा 18 मई 2025, रविवार दो पारियों में होगी। दोनों पारियां 3-3 घंटे की होंगी। पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे एवं दूसरी पारी 2.30 से 5.30 बजे तक होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के आवेदन में नई समस्या स्टूडेंट्स के सामने आ रही है। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने दसवीं की परीक्षा वर्ष 2021 में उत्तीर्ण की और उसके बाद 11वीं एवं 12वीं में गेप देते हुए 12वीं की परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण की है, उन्हें एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने से रोका जा रहा है। आईआईटी कानपुर द्वारा इन विद्यार्थियों के आवेदन करते समय उनकी पात्रता दसवीं के उत्तीर्ण वर्ष से मानी जा रही है। ऐसे में आईआईटी कानपुर के अनुसार ये विद्यार्थी वर्ष 2024 में आईआईटी की पात्रता पूरी कर चुके हैं।

नियमानुसार जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के दो लगातार अटेम्प्ट पहली बार 12वीं परीक्षा के साथ एवं 12वीं की परीक्षा के बाद दिए जाते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को आईआईटी कानपुर को अपनी समस्या से अवगत करवाना चाहिए और दिए गए ई-मेल आईडी पर 10वीं, 11वीं व 12वीं तीनों की अंक तालिकाएं भेजकर सूचित करना चाहिए, क्योंकि आईआईटी में प्रवेश के लिए पात्रता पहली बार 12वीं परीक्षा देने वाले साल से गिनी जाती है। इस मामले में दसवीं कक्षा के पासिंग इयर से लगातार एक साल के गेप के बाद 12वीं पास माना जा रहा है और उन्हें लागइन नहीं करने दिया जा रहा।

आहूजा ने बताया कि इसके साथ ही ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने कक्षा 11 के साथ परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जेईई-परीक्षा नहीं दी तो भी उनका लागइन बंद कर दिया गया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments