कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए हुआ शिक्षा, भक्ति और संस्कार का अनूठा महोत्सव

whatsapp image 2024 11 17 at 20.10.17

-एलन संस्कार महोत्सव में 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स हुए शामिल

-विज्ञान और अध्यात्म के संगम में ली सीख, भजनों पर झूमे स्टूडेंट्स

कोटा में रविवार को कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा, भक्ति और संस्कार के महोत्सव का आयोजन एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा किया गया। एलन संस्कार महोत्सव कोटा के इन्द्रप्रस्थ इंडस्ट्रीयल एरिया के रोड नं.1 स्थित एलन उत्सव वाटिका में हुआ। कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिन्हें श्री झालरिया पीठाधिपति जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी जी श्री घनश्यामाचार्यजी महाराज ने संस्कार से सफलता तक के लिए मार्गदर्शन दिया।
महोत्सव में कॅरियर के साथ-साथ विद्यार्थियों को संस्कार, संस्कृति, अध्यात्म, ध्यान और धैर्य का पाठ पढ़ाया गया। भक्ति की इस पाठशाला विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक, शिक्षक और शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। भक्ति और विज्ञान का यह अनूठा संगम विद्यार्थियों को अध्यात्म और ध्यान से जोड़ने के लिए रहा। इस अवसर पर एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ.नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी मौजूद रहे। उन्होंने भजन गाए और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

विद्यार्थी और शिक्षक के बीच विश्वास की मजबूती ही सफलता : घनश्यामाचार्य जी महाराज

whatsapp image 2024 11 17 at 20.10.18
श्री झालरिया पीठाधिपति जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी जी श्री घनश्यामाचार्यजी महाराज ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सीख देते हुए कहा कि ईश्वर की अनुकम्पा के साथ सभी का विश्वास और साथ भी जुड़ा होता है। हमारा विश्वास कितना मजबूत है, यह हमें आगे ले जाता है। विद्यार्थी यदि शिक्षक में विश्वास करता है तो परीक्षा में वो बात भी याद आ जाती है जो कभी दोहराई नहीं। सच्चे मन से दानपुण्य अवश्य करें और इसकी निरन्तरता बनाए रखें, हो सकता है इससे कुछ लाभ नहीं हो रहा हो लेकिन एक दिन इसका पुण्य प्राप्त होगा। उन्होंने विश्वास, भक्ति, धर्म, धैर्य और ध्यान की सीख देते हुए कहा कि संस्कार महोत्सव यानी संस्कारित होना। हर कार्य का संस्कार होता है। किसान भी अपनी जमीन को संस्कारित करता है, तभी जमीन उपजाऊ होती है। संस्कार ही हैं जो हमारे जीवन का मार्गदर्शन करते हैं, हमारे चरित्र को निर्मल रखते हैं, हमें कर्तव्यपरायणता की याद दिलाते हैं। शिक्षा के साथ संस्कार बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारे संस्कारों ही हमें परिवार, समाज, देश के प्रति जवाबदेह बनाते हैं।
—–
माता-पिता गुरुजनों को नहीं भूलें
स्वामी जी महाराज ने विद्यार्थियों से कहा कि आप कितने ही शिक्षित हो जाओ लेकिन अपने संस्कारों को कभी नहीं भूलें। कितनी ही बड़ी कंपनी में अच्छे पद पर चले जाओ लेकिन, अपने माता-पिता व गुरुजनों का सत्कार करना नहीं भूलें, क्योंकि आप जहां भी हो, उनकी वजह से ही हो। स्वामी जी महाराज ने विद्यार्थियों को प्रणाम का महत्व भी बताया। यदि आप माता-पिता व गुरुजनों को प्रणाम करते हैं तो उनका आशीर्वाद तो आपको मिलता ही है साथ ही उनके शरीर की सकारात्मक उर्जा भी आपको मिलती है। उनका पुण्य भी आपको मिलेगा। मित्रों का चयन बहुत सोच-समझकर करना होगा। यदि बुरी आदतों वाला विद्यार्थी आपका मित्र बनेगा तो आप भी उस व्यसन का शिकार हो जाएंगे।
—-
विद्यार्थी पंचलक्ष्मणम का ध्यान रखें
स्वामी जी महाराज ने कहा कि शास्त्रों में विद्यार्थियों के पांच लक्ष्ण बताए गए हैं। विद्यार्थी वही परिपूर्ण है जिसमें ये पांच लक्षण होते हैं। इसमें काग चेष्ठा, बको ध्यानम, श्वान निंद्रा, गृह त्यागी और अल्पाहारी शामिल है। एक विद्यार्थी कौए की तरह चेष्ठावान होना चाहिए, उसमें हर बात जानने की उत्सुकता होनी चाहिए। बगुले की तरह ध्यान लगाने वाला होना चाहिए। कितने ही शोरगुल और विपरीत परिस्थितियों में हो लेकिन आपका ध्यान अपने लक्ष्य की तरफ होना चाहिए। निद्रा श्वान की तरह होनी चाहिए, एक श्वान सौते समय भी चौकन्ना होता है। विद्यार्थी को अल्पाहारी होना चाहिए, भोजन के प्रति इतना आसक्त नहीं होना चाहिए कि खाने के बाद किसी काम में मन नहीं लगे और हमेशा खाने की बात सोचते रहें। अंत में एक विद्यार्थी गृह त्यागी होना चाहिए, आप जैसे जो अपने घर छोड़कर आए हैं, अपना कॅरियर बनाने के लिए, जो घर से लगाव रखेगा, वो जीवन नहीं बना सकता।
—-
भक्ति भजनों पर झूमे स्टूडेंट्स
कार्यक्रम की शुरूआत भक्ति गीतों के साथ हुई। इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी ने गणपति वंदना के साथ भजनों की शुरूआत की। इस अवसर पर निदेशक राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने भी भजन गायन में साथ दिया। एक के बाद एक भक्ति भजन प्रस्तुत किए, जिन पर विद्यार्थियों के झूमने का सिलसिला शुरू हो गया। झांकियां और आकर्षक नृत्य के बीच खूब पुष्पवर्षा भी हुई। यहां गाजे-बाजे से पधारो रंग जी आज….., झुक जाओ श्रीरंग जी नाथ झुकनो पड़ सी….., छोटी-छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल….., छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना….. सहित कई भजनों पर विद्यार्थी झूमे।
—–
दैनिक अर्चना व दीक्षा आज
कोटा प्रवास के दौरान स्वामीजी श्री घनश्यामाचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य में इन्द्रा विहार स्थित ‘कृष्णायन’ में श्री लक्ष्मी वेंकटेश भगवान की आरती-अर्चना सोमवार सुबह 9 बजे होगी। आरती अर्चना के साथ ही स्वामी जी महाराज के दर्शन व आशीर्वचन होंगे। इसके बाद स्वामी जी महाराज से दीक्षा का कार्यक्रम होगा। अंत में गोष्ठी प्रसाद वितरण होगा। स्वामी जी महाराज का कोटा में बुधवार तक प्रवास रहेगा। इस दौरान नित्य आरती अर्चना प्रातः 9 बजे इन्द्रविहार कृष्णायन में होगी। स्वामी जी महाराज बुधवार को कोटा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments