
कोटा । नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर आज कोटा में महिला कांग्रेस द्वारा सेवा और जनकल्याण के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन महिला कांग्रेस कोटा जिलाध्यक्ष एवं पार्षद शालिनी गौतम के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रियदर्शिनी उड़ान योजना के अंतर्गत महिलाओं एवं किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए, जिससे महिला स्वच्छता, स्वास्थ्य और जागरूकता के प्रति समाज में सकारात्मक संदेश गया। साथ ही स्वामी विवेकानंद नगर स्थित सेवाधाम राजकीय आश्रम में वृद्धजनों को भोजन कराकर व फल वितरण कर सेवा भावना का परिचय दिया गया। वहीं जरूरतमंद बच्चों को चप्पल पहनाई गईं ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान कांग्रेस प्रदेश महासचिव राखी गौतम रही ।
प्रदेश महासचिव राखी गौतम ने इस अवसर पर सेवाधाम आश्रम पहुँचकर वृद्धजनों को स्वयं भोजन कराया और केक खिलाकर सभी को राहुल गांधी के जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा केवल राजनीति नहीं, बल्कि सेवा और समानता का पथ है, जिसे राहुल गांधी निःस्वार्थ भाव से आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने महिला कांग्रेस कोटा की टीम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए इसे एक अनुकरणीय पहल बताया।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पार्षद शालिनी गौतम ने इस अवसर पर कहा कि राहुल गांधी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि वे उस संवेदनशील सोच का नाम हैं, जो न्याय, करुणा और समानता पर आधारित है। जो हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी है जिसकी आवाज़ दबा दी गई हो। उनके जन्मदिवस पर सेवा करना वास्तव में उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का प्रयास है। प्रियदर्शिनी उड़ान योजना के माध्यम से हम महिलाओं को केवल सुविधाएँ नहीं, बल्कि आत्मसम्मान देने की दिशा में काम कर रहे हैं। समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना ही कांग्रेस की असली ताकत है।
इस अवसर पर कौशल्या आचार्य, कमलेश कुमारी, रुचि अग्रवाल, पुष्पा गौतम, चंद्रकांता नायक, सुनीता गौतम सहित कई महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रही ।