
-वी केन लिव विदाउट चेयर , बट नॉट लिव विदाउट एयर- आकाश कुमार रवि पाठक
कोटा. राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा मे पाठको को पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के महत्त्व के प्रति जागरूक करने के लिए हाड़ौती के दिवंगत साहित्य पुरोधाओ प्रेम जी प्रेम , डॉ दयाकृष्ण विजय , डॉ प्रेमचंद जी विजयवर्गीय , डॉ शांति भारद्वाज “राकेश” , डॉ सरला अग्रवाल , डॉ कमला कमलेश , कुमार शिव रघुराज सिंह हाड़ा , गणेशलाल गौत्तम की स्मृति मे वृक्षारोपण कार्यक्रम पर्यावर्णविद राजू गुप्ता ,वरिष्ठ साहित्यकार विजय जोशी , बिगुल कुमार जैन उप मुख्य अभियंता तापीय परियोजना एवं डॉ प्रीतिमा व्यास सहित सभी पाठको की मौजूदगी मे सम्पन्न हुआ |
डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष ने बताया कि यह प्लांटेशन ड्राईव काफी खास है क्योंकि इस अवसर पर हमने ख्यात दिवंगत साहत्यकारों की स्मृति मे पोधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि युवा साहित्यक वियारसत के साथ प्रकृति प्रेम भी सीख सके |
इस अवसर पर आयोजित प्लांटेशन ड्राईव संवाद कार्यक्रम मे अध्यक्षता कर रहे कथाकार समीक्षक विजय जोशी ने कोरोना काल मे दिवंगत साहित्य पुरोधाओ की स्मृति मे डॉ ओंकारनाथ चतुर्वेदी द्वारा संपादित कृति “उजाले उनकी यादों के “ पर विमर्श करते हुये कहा कि- इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के ज्वलंत मुद्दों और सतत पद्धतियों के महत्त्व के बारे में पाठको को शिक्षित करना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू गुप्ता ने कहा कि – इस कार्यक्रम का उद्देश्य दुनिया भर में पारिस्थितिकी तंत्र बहाली और सतत भूमि प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा देने के रणनीति पर ध्यान केंद्रित करना है | बिगुल जैन ने कहा कि – यह दिवस प्राकृतिक पर्यावरण के महत्त्व और उसकी रक्षा करने की तत्काल आवश्यकता का एक शक्तिशाली अनुस्मारक है।
डॉ प्रीतिमा व्यास ने कहा कि – यह दिवस पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है। डॉ शशि जैन ने कहा कि – साहित्यकार अपनी लेखनी के माध्यम से पर्यावरण चेतना ला सकते है| इस अवसर पर सागर आजाद फाउंडर प्रेसीडेंट एनीकडोट एवं कृष्ण कुमार प्रबन्धक एनीकडोट ने पर्यावरण संरक्षण पर बनी डॉक्यूमेंटरीज़ को दिखाया | समाजसेवी नरेंद्र शर्मा ने इन वृक्षो की सेवा का जिम्मा उठाया |