
-विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा। ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा आयोजित विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को कलश गुप्ता और अंश मालव ने शतक बनाए। कोटा स्पोर्ट्स अकेडमी बनाम सेंट जॉन्स एमबीसीए के मध्य खेले गए मुकाबले में कोटा स्पोर्ट्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 307 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए कलश गुप्ता ने 117 गेंद पर 173 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली तथा अंश मालव ने शानदार 100 बनाकर शतक लगाया। सेंट जॉन्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए न्यूटन पाण्डेय ओर कार्तिक ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट जॉन्स की टीम 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 172 ही बना सकी। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष ने 61 रन तथा रेहान खान ने 21 रनों का योगदान किया। कोटा स्पोर्ट्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए एकांश शर्मा, यश भार्गव, चारुष ने दो-दो विकेट लिए तथा कलश, अक्षत ने एक-एक विकेट लिया। कोटा स्पोर्ट्स टीम ने यह मुकाबला 135 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इस मैच में कलश गुप्ता मैन ऑफ द मैच रहे। ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के दौरान अभिमन्यु शर्मा, लोकेश बातकी, कार्तिक अपूर्वा, अंपायर दिनेश कुमार, भरत मीणा, पीयूष वर्मा, रोहित गुजराती सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।