
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन इकाई अ,ब,स,द के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने अपनी अपनी गोद ली हुई बस्ती में जाकर सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण के दौरान इस क्षेत्र के बस्ती वासियों की समस्याओं एवं उनके समाधान के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह ज्ञात हुआ कि धूम्रपान और जल की निकासी की समस्या सर्वाधिक पाई गई। सर्वेक्षण के दौरान इस इकाई के कुल 200 प्रपत्र भरे गए और 200 परिवारों की आर्थिक,सामाजिक, शैक्षिक एवं पारिवारिक समस्याएं एवं अन्य सूचनाएं प्राप्त कर सर्वेक्षण किया गया। इकाई अ के प्रभारी डॉक्टर चंचल गर्ग ने अपनी गोद ली हुई बस्ती बोरखण्डी में जाकर विद्यार्थियों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक करने के नारे लगवाए एवं गांव में रहने वाले लोगों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। अधिकांश परिवारों को राशन न प्राप्त होने की समस्या है। अधिकांश परिवार चाहते है कि उनके राशन की सुविधा फिर शुरू हो जाये।
इकाई ब की प्रभारी डॉक्टर कल्पना श्रृंगी ने अपनी इकाई के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं के साथ सर्वेक्षण का कार्य अपनी गोद ली हुई बस्ती हाथीखेड़ा में करवाया। सर्वेक्षण के दौरान यह पाया गया कि बस्ती वासियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें मुख्य रूप से जल निकासी की समस्या, धूम्रपान अधिक होना एवं यातायात संबंधी साधनों का अभाव मुख्य समस्या पाया गया।इकाई स के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रसीला अपने स्वंयसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने अपनी गोद ली हुई बस्ती नया नोहरा में जाकर सर्वेक्षण का कार्य कर पाया के नैनोरा क्षेत्र के निवासियों को सर्वाधिक समस्या यातायात के साधनों की कमी शिक्षा का अभाव रोजगार की समस्या एवं जल निकासी की समस्या पाया गया।इकाई द के प्रभारी डॉक्टर समय सिंह मीणा ने अपनी गोद ली हुई बस्ती मानपुरा में सर्वेक्षण के दौरान विभिन्न सूचनाओं प्राप्त की जिम इस क्षेत्र के निवासियों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता का भाव पाया गया जल निकासी की समस्या आदि पाई गई।