
-एनआईटी-ट्रिपलआईटी सीएसएबी काउंसलिंग 2025
कोटा। देश के एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 103 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की जोसा काउंसलिंग के बाद खाली रही सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा तीन स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग 30 जुलाई से 22 अगस्त के मध्य हो रही है। रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रारम्भ हो चुकी है। च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 7 अगस्त रात 8 बजे तक है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीएसएबी वेबसाइट पर जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 103 कॉलेजों की कुल 13 हज़ार 727 सीटें खाली है, जिनमे 32 एनआईटी की 4 हज़ार 580 सीटें जिनमे जेण्डर न्यूट्रल पूल से 3 हज़ार 516 एवं फीमेल पूल से 1064 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 3 हज़ार 87 सीटें जिनमे जेण्डर न्यूट्रल पूल से 2 हज़ार 586 एवं फीमेल पूल से 501 सीटें एवं 45 जीएफटीआई में कुल 6 हज़ार 60 सीट जिनमे जेण्डर न्यूट्रल पूल से 5 हज़ार 899 एवं फीमेल पूल से 161 सीट शामिल है।
इन खाली रही सीटों 13 हज़ार 727 सीटों में जेण्डर न्यूट्रल पूल से 12 हज़ार एवं फीमेल पूल से 1 हज़ार 727 सीटें हैं। सीएसएबी काउंसलिंग करवाई जा रही है। इसका मतलब यह है कि जोसा काउंसलिंग में कुल 13 हज़ार 727 सीटों ऐसी रही जिन पर या तो कोई आवंटित नहीं हुआ या स्टूडेंट्स ने इन सीटों से विदड्राल ले लिया है।
——-
103 कॉलेजों की 600 से अधिक च्वाइस भरने का मौका
एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार सीएसएबी काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 संस्थानों की कुल 13727 सीटें के लिए 600 से अधिक कॉलेज ब्रांच च्वाइसेज को भरने का विकल्प दिया गया है। इसमें 32 एनआईटी की 300 से अधिक ब्रांच च्वाइसेज, 26 ट्रिपलआईटी की 100 से अधिक ब्रांच च्वाइसेज एवं 45 जीएफटीआई कि 200 से अधिक ब्रांच च्वाइसेज शामिल हैं। स्पेशल राउण्ड काउन्सलिंग में वे स्टूडेंट्स जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी सीट का आवंटन नहीं हुआ है। उनके साथ-साथ वे सभी स्टूडेंट्स भी भाग ले सकते हैं जिन्होंने पहले जोसा काउन्सलिंग में भाग लिया, एनआईटी सिस्टम के कॉलेज आवंटन के बाद आंशिक प्रवेश फीस जमा कर दी है एवं साथ ही वे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा काउन्सलिंग में आवंटित सीट छोड़ दी है। ये सभी स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करने के लिए पात्र होंगे। स्पेशल राउण्ड च्वाइस फिलिंग में विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा कॉलेजज च्वाइसेज को भरें, क्योंकि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स केवल अनुमानित है, इससे अधिक सीटों के भी खाली रहने की भी संभावना है। साथ ही विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन हुआ था, यदि वो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं और उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर कॉलेज सीट ना मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित कॉलेज सीट ही पुनः आवंटित कर दी जाएगी।