शिक्षा संबल से सपने होंगे सच

untitled

– एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास व एलन की संयुक्त पहल पर शिक्षा संबल बैच का ओरियंटेशन

– चयनित सरकारी स्कूल के हिन्दी माध्यम के 126 बच्चों की क्लासेज शुरू

कोटा. एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास एवं एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा संबल योजना के बैच का शुभारंभ व ओरियंटेशन बुधवार को हुआ। इस योजना के तहत चयनित 126 विद्यार्थियों के लिए यह दूसरा वर्ष है। ओरियंटेशन में चयनित 126 विद्यार्थी अपने परिजनों के साथ मौजूद रहे। बारां रोड नया नोहरा स्थित एलन सुपथ कैम्पस के सुहास सभागार में हुए कार्यक्रम में इन विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का स्वागत किया गया। किट बैग व पुस्तकें प्रदान की गई। इनकी क्लासेज सुपथ कैम्पस में लगेंगी।

योजना के अंतर्गत एलन की ओर से नीट-2026 के लिए 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप पर निशुल्क शिक्षा एवं एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से निशुल्क आवास व भोजन की व्यवस्था भी की गई है। योजना में शामिल होने के लिए देश के कई राज्यों के विद्यार्थी अपने परिजनों के साथ कोटा पहुंचे। इनमें मुख्यतः राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड़ और उत्तराखंड,से हैं।

कार्यक्रम में एलन के निदेशक एवं एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास के ट्रस्टी डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी व डॉ. नवीन माहेश्वरी ने विद्यार्थियों व परिजनों का स्वागत कर उन्हें शुभकामना पत्र एवं किट बैग सौंपे।
डॉ.गोविन्द माहेश्वरी ने कहा कि शिक्षा संबल ऐसे परिवारों के लिए सम्बल है, जो अभाव में हैं। उनके सपने पूरे करने का एलन का संकल्प है। यहां उन्हें हर साधन और माहौल दिया जाएगा ताकि वे अच्छे से पढ़ाई कर सकें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अनुशासित होकर अपने परिजनों का सपना पूरा करने के लिए मेहनत करें। सफलता जरूर मिलेगी।
निदेशक राजेश माहेश्वरी ने चयनित सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे बढ़ते रहने के लिए निरन्तरता जरूरी है। बड़ी परीक्षा भी बड़े संकल्प के साथ करनी है। हम आपको माहौल देंगे, आपको मेहनत करनी है। यहां एक संकल्प यह भी लें कि आप सब जब अपना कॅरियर बना लेंगे तो किसी एक विद्यार्थी का कॅरियर बनाएंगे।
ट्रस्टी डॉ.नवीन माहेश्वरी ने कहा कि उन्होनें कहा कि इस प्रकल्प के प्रेरणास्रोत वैकुंठवासी श्री लक्ष्मीनारायण माहेश्वरी हैं, जिन्होनें हमें शिक्षा का महत्व समझाया और परमार्थ में कार्य की सीख दी। इसलिए ट्रस्ट का नाम एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास रखा गया है। शिक्षा में परमार्थ के उद्देश्य से निर्धन परिवारों की प्रतिभाओं के सपने पूरे करने के लिए शिक्षा संबल योजना प्रारंभ की गई है। योजना के तहत पहले वर्ष में 126 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिनमें 81 छात्राएं एवं 45 छात्र हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से नीट 2026 की निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है।

ओरियंटेशन सेशन में एलन सिस्टम जाना
शिक्षा संबल योजना के तहत निःशुल्क नीट कोचिंग के लिए चयनित विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन सेशन भी आयोजित किया गया। एलन वाइस प्रसीडेंट विजय सोनी नीट परीक्षा और एलन में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। बिल्डिंग प्रिंसिपल अमित काबरा ने कैम्पस की व्यवस्थाओं और क्लासेज के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों व अभिभावकों को एलन की कार्यप्रणाली, एकेडमिक कैलेण्डर, उद्देश्य व स्टडी पैटर्न से अवगत करवाया। अकेडमिक कैलेण्डर के बारे में बताया कि कोर्स कब शुरू होगा, कब समाप्त होगा। टेस्ट और रिवीजन क्लासेज के शेड्युल क्या रहेंगे। विद्यार्थियों से विशेष रूप से कहा गया कि पढ़ाई के दौरान स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments