
-कप्तान अमित शर्मा का ऑलराउंड प्रदर्शन
कोटा. कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी बनाम भुवनेश बाल विद्यालय के मध्य खेले गए मैच में कोटा यूनाइटेड टीम ने भुवनेश बाल विद्यालय टीम को 8 विकेट से हराया। कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी के संयोजक हरीश मालव ने बताया कि खेले गए मैच में भुवनेश बाल विद्यालय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हर्षित गोस्वामी ने 82 रन तथा सागर गौतम ने 57 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली तथा संजय भारती ने 27 रनों का योगदान किया। कोटा यूनाइटेड टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित शर्मा ने 8 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए तथा गर्वित शर्मा को एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटा यूनाइटेड टीम ने अच्छी शुरुआत की तथा मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे अजय डाबी ने 71 गेंद पर 15 चौकों और एक छक्के की सहायता से 101 रन की नाबाद शानदार शतकीय पारी खेली तथा शुभम नागर ने 42 रन और हेमंत गुर्जर ने 31 रन तथा अमित शर्मा ने नाबाद 21 रन का महत्वपूर्ण योगदान किया। भुवनेश बाल विद्यालय टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष यादव को दो सफलताएं मिली तथा चांदनी ने एक विकेट लिया। इस मैच में अमित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। मैच के दौरान पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती, कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकैडमी के टेक्निकल डायरेक्टर रिजवान खान, हेड कोच रघु राजावत, संयोजक हरीश मालव, दर्शन सिंह राठौड़ सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।