
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। हिंसा में मुर्शिदाबाद में तीन लोगों की मौत की खबर है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार 12 अप्रैल को कहा कि “हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी”। ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर लिखा की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर शुक्रवार को शुरू हुई हिंसा से हालत इतनी खराब है कि बीएसएफ की 5 कंपनियों को तैनात करना पड़ा है। वहीं, शनिवार को फिर से यहां हिंसा भड़क गई, जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया।
हिंसा की यह ताजा घटना मुस्लिम बहुल जिले के समसेरगंज प्रखंड के धुलियान में हुई। वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को जिले के सुती और समसेरगंज इलाकों से बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने की सूचना मिली है। कोलकाता में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि स्थानीय पुलिस गोलीबारी की इस घटना में शामिल नहीं रही होगी और संभवतः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से यह कार्रवाई की गई होगी। उन्होंने कहा, “यह शुरुआती जानकारी है जिसकी हमें दोबारा जांच करने की जरूरत है।”
वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी धर्मों के लोगों को शांत रहने का संदेश दिया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत और संयमित रहें। धर्म के नाम पर किसी भी अधार्मिक व्यवहार में शामिल न हों। हर इंसान की जान कीमती है। राजनीति के लिए दंगे मत भड़काओ। जो लोग दंगा कर रहे हैं वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ममता बनर्जी ने सवाल किया कि हमने इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। हम इस कानून का समर्थन नहीं करते। यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा। तो दंगा किसलिए। बनर्जी ने कहा कि दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम किसी भी हिंसक गतिविधि का समर्थन नहीं करते। कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके बहकावे में न आएं।