जनचेतना दिवस पर नशा मुक्ति रथ को किया रवाना

नशा व्यक्ति के पद, प्रतिष्ठा एवं सम्मान को धूमिल कर देता है। कोई भी व्यक्ति चाहे उसे किसी भी प्रकार का नशा हो, वह नशा उसके परिवार एवं समाज के लिए घातक है जो उसके जीवन का सर्वनाश कर देता है

nasha

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। समाज कल्याण सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर से जिला कलक्टर ओपी बुनकर एवं अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह ने जनचेतना दिवस पर नशा मुक्ति अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से नषे की प्रवृति वाले व्यक्ति नशा छोड़ सकते हैं। उन्होंने बच्चों एवं युवाओं में बढ़ रही नशावृति को रोकने की आवष्यकता पर बल दिया। नशा व्यक्ति के पद, प्रतिष्ठा एवं सम्मान को धूमिल कर देता है। कोई भी व्यक्ति चाहे उसे किसी भी प्रकार का नशा हो, वह नशा उसके परिवार एवं समाज के लिए घातक है जो उसके जीवन का सर्वनाश कर देता है। अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ने कहा कि नशे के विरूद्ध जनसामान्य को सक्रिय होकर नशा विरोधी जनजागरूकता करनी होगी जिससे कोई भी व्यक्ति एवं परिवार नशे की गिरफ्त में आने से बच सके।
उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि नषा, दहेज, भिक्षावृति एवं समाज में व्याप्त विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर अभियानों का संचालन एवं क्रियान्वयन किया जाता है।
जिला कलक्टर ने विभाग एवं सस्था द ह्यूमन हेल्प लाईन ट्रस्ट द्वारा तैयार किया गया नशा विरोधी अभियान रथ को गुरूवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नशा विरोधी जनजागरूकता की जाएगी। इस अवसर पर द ह्यूमन हेल्प लाईन ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज जैन आदिनाथ ने भी विचार व्यक्त किए। सहायक निदेशक भगवान सहाय शर्मा, दीपक कुमार एवं मानवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments