
-एसआरटी समर कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा. एसआरटी क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा एसआरटी समर कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एसआरटी क्रिकेट ग्राउंड, कुन्हाड़ी कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में कोटा स्पोर्ट्स क्लब बनाम जेके अनंतपुरा के मध्य खेले गए मुकाबले में जेके अनंतपुरा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम को शुरुआती झटके लगने के बाद टीम लड़खड़ा गई और पूरी टीम 84 रनों के स्कोर पर पेवेलियन लौट गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मदीहा खान ने सर्वाधिक 30 रन बनाए तथा अंश ने 10 रन का योगदान किया। कोटा स्पोर्ट्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अजातशत्रु यशराज सिंह ने 3 विकेट लिए तथा कुशाग्र, हरजीत सिंह, चारुष ने दो-दो विकेट और रचित गुप्ता ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोटा स्पोर्ट्स टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए धीर बातकी ने नाबाद 26 रन और हित शर्मा ने 22 रन बनाए। मैच के पश्चात कोटा स्पोर्ट्स टीम के अजातशत्रु यशराज सिंह को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। संजय भारती ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि शारीरिक शिक्षक त्रिलोक सिंह, लोकेश बातकी, समी उल हक़, अविनाश मीणा, कलीम खान तथा आयोजन समिति से संतोष पंडित, अभिषेक मिश्रा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।