
-एमबीसीए प्रीमियर लीग सीजन-1 का शुभारंभ
कोटा. मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में एमबीसीए प्रीमीयर लीग सीजन-1 का आयोजन किया जा रहा है। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले मैच राइजिंग स्टार्स बनाम लवीश सुपर किंग्स में राइजिंग स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अथर्व गोयल के 78 रन, विवान सोमानी के 44 रन, गौरेश के 25 रन की सहायता से 248 रन का बड़ा स्कोर बनाया। सुपर किंग्स टीम की ओर से अभ्युदय सिंह, ओजस्वी पाण्डेय ओर अर्जुन भाटिया ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स टीम 143 रन बना सकी जिसमें बल्लेबाजी करते हुए धर्मेश ने 42 रन और अभ्युदय ने 26 रन बनाए। स्टार्स टीम की ओर से विवान सोमानी ने 2 विकेट तथा जोए मेढ़तवाल, गौरेश, तक्ष जैन, चैतन्य ने एक एक विकेट लिया। स्टार्स ने यह मैच 105 रन से जीत लिया तथा इस मैच में विवान सोमानी मैन ऑफ द मैच रहे। एमवी राइडर्स बनाम एसएस बिग ब्लास्टर्स के बीच खेले गए दूसरे मैच में राइडर्स टीम ने पहले खेलते हुए प्रिंस मौर्य के 58 रन ओर कार्तिक के 15 रन की सहायता से 108 रन बनाए। बिग ब्लास्टर्स टीम की ओर से राजवीर ने 3 विकेट, रुद्राक्षी, आराध्य व्यास ने दो दो विकेट, हर्षवर्धन ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए बिग ब्लास्टर्स टीम 69 रन पर ही सिमट गई जिसमें राजवीर ने 13 रन और प्रिंस मीणा ने 11 रन बनाए। राइडर्स टीम की ओर से सक्षम जैन ने चार विकेट सूर्यांश ने तीन विकेट अथर्व गुप्ता ने दो विकेट तथा निशांत ने एक विकेट लिया। राइडर्स टीम ने यह मैच 39 रनों से जीता तथा इस मैच के मैन ऑफ द मैच सक्षम जैन रहे। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि मैचों के दौरान दीपक भाटिया, संजय मंगल, शोभित पटेल, अभिषेक व्यास, अंकित जैन, प्रियांशु मेघवाल, प्रशांत त्यागी, आकाश मौर्य, राजू, कलीम खान, भावेश भट्ट सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।