लेखक इंसान का निर्माण करने वाला मजदूर होता है — बृजेन्द्र कौशिक

20250810 135557

-जनवादी लेखक संघ का जिला सम्मेलन संपन्न

कोटा। जनवादी लेखक संघ की जिला इकाई का सम्मेलन रविवार को नयापुरा स्थित राजस्थान सेल्स एंड मेडिकल रिप्रजेंटेटिव यूनियन सभागार में गरिमा के साथ आयोजित हुआ। उद्घाटन सत्र में मजदूर–किसान : सृजन के सरोकार” विषय पर विचार-विमर्श हुआ। किसान सभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष दुलीचंद बोरदा ने कहा कि बढ़ते पूंजीवादी कानूनों ने किसानों की स्थिति बद से बदतर कर दी है। उन्होंने लेखकों से आह्वान किया कि वे किसानों की पीड़ा को अपनी लेखनी से अभिव्यक्त करें।

img 20250810 wa0008

आरएमएसआरयू के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गालव ने चेताया कि वर्तमान श्रम कानून मजदूरों को आज़ादी से पहले की स्थिति में पहुँचा देंगे। मुख्य वक्ताजलेस के प्रांतीय संरक्षक व जनकवि बृजेन्द्र कौशिक ने कहा — “लेखक इंसान का निर्माण करने वाला मजदूर होता है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि विचारवान साहित्यकार हर जोखिम उठाकर जीवन के संघर्षों को महसूस करे और उन्हें जीवंत शब्दों में ढाले। उनके अनुसारमजदूर और किसान एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। अंतिम सत्र में डॉ. उदयमणि के संचालन में हिंदीउर्दू और राजस्थानी की कवि गोष्ठी हुईजिसमें हंसराज चौधरीडॉ. योगेन्द्र मणिनागेन्द्र कुमावतआरसी आदित्यमयंक सोलंकीआनंद हजारीकपिल मणिउमर सीआईडीसीमा तबस्सुमहरिमोहन शर्मा और महावीर जैन ने कविताओं व ग़ज़लों के माध्यम से जातिवादभाषावाद और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर एकता व अखंडता का संदेश दिया। सम्मेलन का समापन जिला सचिव हंसराज चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments