सी.पी. राधाकृष्णन ने 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की

untitled

नई दिल्ली। सी.पी. राधाकृष्णन ने 12 सितंबर शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। लाल कुर्ता पहने राधाकृष्णन ने ईश्वर के नाम पर अंग्रेजी में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राधाकृष्णन को शपथ दिलाई।

एनडीए का प्रतिनिधित्व कर रहे 67 वर्षीय राधाकृष्णन ने 9 सितंबर को हुए चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से हराया। राधाकृष्णन को रेड्डी के 300 मतों के मुकाबले 452 मत मिले, जबकि 15 मतपत्र अमान्य रहे।

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सी पी राधाकृष्णन का निर्वाचन हुआ। धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया था।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी तथा वेंकैया नायडू सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए। धनखड़ अपने इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से भी दिखाई दिए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments