कोटा मंडल पर संचालित मेमू गाड़ियों में कोचों की संख्या बढ़ाई

-यात्रियों की सुविधा हेतु 8 की बजाय अब 12 कोच के साथ संचालन

कोटा। कोटा मंडल के यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ और सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए, पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कोटा मंडल पर संचालित निम्नलिखित मेमू गाड़ियों में कोचों की संख्या को 8 से बढ़ाकर 12 कर दिया गया है।

इस निर्णय का उद्देश्य इन मार्गों पर यात्रा कर रहे यात्रियों को अधिक सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे भीड़भाड़ में कमी आएगी एवं रेलयात्रा अधिक सहज और सुरक्षित हो सकेगी। कोच वृद्धि से इन गाड़ियों की यात्री वहन क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी और दैनिक यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
विस्तृत सूची इस प्रकार है:
1. गाड़ी सं. 11603/11604 – कोटा-बीना-कोटा मेमू
2. गाड़ी सं. 61633/61634 – कोटा-बीना-कोटा मेमू
3. गाड़ी सं. 61616/61615 – कोटा-नागदा-कोटा मेमू
4. गाड़ी सं. 61614/61613 – कोटा-घाटोली-कोटा मेमू
5. गाड़ी सं. 61624/61623 – कोटा-चौमहला-कोटा मेमू
6. गाड़ी सं. 61621/61622 – कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा मेमू
7. गाड़ी सं. 06605/06606 – घाटोली-झालावाड़ सिटी-घाटोली मेमू
8. गाड़ी सं. 19103/19104 – रतलाम-कोटा-रतलाम मेमू
9. गाड़ी सं. 19109/19110 – कोटा-मथुरा-कोटा मेमू
10. गाड़ी सं. 69159/69160 – बयाना-मथुरा-बयाना मेमू
11. गाड़ी सं. 69157/69158 – बयाना-यमुना ब्रिज-बयाना मेमू

इन सभी गाड़ियों में अब 12 कोच लगाए जा रहे हैं, जिससे प्रतिदिन यात्रा करने वाले स्कूली छात्र, कार्यालय जाने वाले कर्मचारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को अत्यंत सुविधा प्राप्त होगी। यह निर्णय कोटा मंडल में यात्री सुविधाओं को निरंतर बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments