raktdan

कोटा.रक्तदान को लेकर जागरूकता पूरे परवान पर है, ऐसे में कोटा में विभिन्न क्लब्स के साथ अब खेल प्रेमी भी रक्तदान के क्षेत्र में आगे आ रहे हैं। क्रिकेट खेलने वाले 19 खिलाड़ियों ने सामाजिक सरोकार का कार्य करते हुए रक्तदान किया। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के रीजनल चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि एक छोटी सी प्रेरणा से सभी खिलाड़ियों ने जहां पहले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखा वही अब दूसरों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए रक्तदान करने का संकल्प लिया । ग्रुप क्षत्रीय सनातन क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों ने रक्तदान किया। क्षत्रिय सनातन क्रिकेट क्लब के रक्तदान शिविर संयोजक अंकित पोरवाल ने बताया कि क्लब के सभी सदस्य नियमित क्रिकेट खेलकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं, लेकिन अब सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा ने रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने का निर्णय लिया और सभी ने एकमत होकर रक्तदान किया साथ ही यह भी संकल्प लिया कि आने वाले 3 महीनों के बाद सभी 19 सदस्य अपने परिवार व परिजन से रक्तदान करवाएंगे और अन्य को भी प्रेरित करेंगे ।मौके पर 18 लोगो का हिमोग्लोबिन जांचा गया और उपस्थित सभी 19 के ब्लड ग्रुप बताए गए। इस अवसर पर लायंस क्लब कोटा टेक्नो के कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा ने सभी रक्त दाताओं आ रहा का सम्मान किया। इस दौरान प्रमुख रूप से रक्तदान करने वालो में कुलदीप नागर, जितेंद्र आचार्य, अजीत सिंह, रोहित मेहरा, देवांश डांगी, पवन पारीक, कान्हा मेहरा, प्रदीप सिंह राठौड़, कीरत, राहुल नागर, मयंक यादव, पीयूष पटेल, पृथ्वी सिंह, कमलेश वर्मा, पवन पारीक, सहित कई रक्तदाता थे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments