पुरा संपदा का खजाना है शाहाबाद में…

b704a72f 3c34 4780 acee 6e96910f3996

-ए एच जैदी-

a h zaidi
ए एच जैदी

(नेचर प्रमोटर)
कोटा से लगभग 150 किलोमीटर दूर बारां जिले का शाहबाद क्षेत्र का अपना इतिहास रहा है। बारां को पुरा संपदा का खजाना कहा जाता हे। इतिहास और पर्यटन पर शोध करने वाले विद्यार्थी इस ओर ध्यान दे रहे हैं।

0bf970a9 b2b9 4dbd ba04 fb5e18ffd8a0
यहां का कुंडा खोह ऐसा दर्शनीय स्थल है जहां बारिश में झरना लगभग 150 फुट की ऊंचाई से गिरता है। मानसून में यहां स्थानीय ओर बाहर के पर्यटक आते है। लेकिन अफसोस वहां तक जाने में लोग परेशान हो जाते हैं। एक तो यह सुनसान क्षेत्र में स्थित है दूसरा कहीं भी मार्ग सूचक नहीं हैं जहां कुंडा खोह जाने का मार्ग लिखा हो।

cdcbb485 0fc8 44a5 94d1 a100a30bda4e

हमने यहां के स्थानीय गाइड दशरथ जी को लिया। एक बार तो वो भी तीन रास्ते देख सकते में आ गए। ऐसी जगह पर मार्ग सूचक लगाए जाने चाहिए।

f2468958 cedf 44f5 8c7d ca031117447a
मैं शोध छात्रा शुभाग़नी सिंह ओर उनके पिता डॉ राकेश सिंह को लेकर आया। इस दौरान तपस्वी जी की बगीची, ऐतिहासिक जमा मस्जिद, बादल महल, शाहबाद का किला, कुंडा खोह और यहां हो रहे विकास कार्यों को देखा।
यहां का बाला किला ही नहीं मुख्य द्वार से अंदर के द्वार और चार दिवारी, यहां के बरामदे मार्ग का विकास हो चुका है।

bc3070cc 55ce 4c15 91e4 9679667163da

बाकी का कार्य चल रहा है। रानियों की बावड़ी तक सड़क बन गई है।बाला किले में ओर बाहर के किले पर रखी ऐतिहासिक तोपों का शानदार रख रखाव कर दिया हैं ये पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन रही है। किले से शाहबाद घाटी का पूरा नज़ारा देखा जा सकता है। पहाड़ों के बीच बसा शाहबाद प्रकृति ओर वन्य जीवों का स्थान भी है।

432f7f52 8cc2 48d4 a3e7 8c35c3e2fb93

नेशनल हाईवे पर स्थित होने से यहां से शिवपुरी, झांसी, ग्वालियर, ओरछा, छत्रपुर और खजुराहो भी जाया जा सकता है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments