
-आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग- 2025
कोटा। देश के आईआईटी एनआईटी, ट्रिपलआईटी समेत 127 संस्थानों की 62 हजार 853 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है। जोसा द्वारा प्रथम राउंड सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग का समय समाप्त हो गया है। ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान स्टूडेंट्स के अपलोड किये गए डाक्यूमेंट्स में कोई भी कमी पाए जाने पर जोसा द्वारा उन्हें क़्वेरी भेजकर सूचित जा रहा है।
——-
वेरिफिकेशन से कन्फर्मेशन ना मिलने पर जोसा अथॉरिटी के करे कांटेक्ट
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स में कमी पाए जाने पर जोसा द्वारा कोई भी क़्वेरी आई है, उन्हें 19 जून शाम 5 बजे तक उस क़्वेरी का रिस्पांस कर अपने मांगे गए सही डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा होगा अन्यथा उनकी आवंटित सीट केन्सिल कर दी जाएगी और वे जोसा काउंसलिंग के आगे के सभी राउंड से बहार हो जायेंगे। स्टूडेंट्स को वेरिफिकेशन से कन्फर्मेशन ना मिलने पर जोसाअथॉरिटी से कांटेक्ट करना होगा जिनकी डिटेल्स कांटेक्ट नंबर के साथ ईमेल आईडी जोसा वेबसाइट पर दिया गया है जहा स्टूडेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान आयी क़्वेरी के लिए सीधे संपर्क भी कर सकते है।
——-
सीट वेरिफिकेशन का कन्फर्मेशन ना मिलने पर स्टूडेंट्स असमंजस में
एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार स्टूडेंट्स को जोसा काउन्सलिंग में ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपनी आवंटित सीट के लिए तीनो स्टेप पुरे करने के बाद उन्हें जोसा द्वारा डोक्युमेंट्स वेरिफाई कर सीट कन्फर्मेशन का इंतज़ार करते दिखाई दे रहे है क्योकि बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे है जिन्होंने ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर ली परन्तु अभी तक उनके सारे डाक्यूमेंट्स वेरिफाई नहीं हुए है और ना ही उनकी आवंटित सीट का कन्फर्मेशन आया है ऐसे में ये स्टूडेंट्स अस्मजस में है।
——-
काउंसलिंग ऑप्शन बदलने का मौका
एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार जिन स्टूडेंट्स को प्रथम राउण्ड में सीट का आवंटन हुआ था और उन्होंने ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर फ्लाॅट , स्लाइड व फ्रीज ऑप्शन को चुना लिया है , उन्हें पहले राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दुबारा अपने द्वारा प्रथम काउंसलिंग विकल्प को बदलने का अवसर दे दिया गया है। स्टूडेंट्स फ्लाॅट, स्लाइड व फ्रीज ऑप्शन को बदलकर आगे की काउंसलिंग में जाना चाहते हैं, उन्हें वेबसाइट पर लॉगिन कर दिए गए काउंसलिंग विकल्प पर जाकर अपने काउन्सलिंग ऑप्शन को स्विचओवर 19 जून शाम 5 बजे तक कर सकते है। स्टूडेंट्स फ्लाॅट ऑप्शन को स्लाइड व फ्रीज में एवं स्लाइड ऑप्शन को फ्रीज में बदलकर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।